डूण्डलोद गर्ल्स स्कूल में समर कैंप 17 से, अर्जुन अवार्ड विजेता अपूर्वीसिंह चंदेला आएंगी, किसी भी स्कूल की छात्राएं ले सकेंगी भाग

राजस्थान पोस्ट। नवलगढ़
छात्राओं में शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के निर्माण के लिए डूंडलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा में 17 मई से से समर कैंप का शुरू होगा। संस्था के सचिव बीएल रणवां ने बताया कि समर कैंप का शुभारंभ 17 मई को सुबह 10.15 बजे से होगा। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज, अर्जुन अवॉर्डी अपूर्वी सिंह चंदेला मुख्य अतिथि होंगी। अपूर्वीसिंह चंदेला बच्चों से रूबरू होंगी। प्राचार्य शिप्रा शर्मा ने बताया कि इस समर कैंप में निशानेबाजी, तैराकी तथा नृत्य का महिला प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। समर कैंप का समय सुबह आठ से सुबह 10 बजे तक रहेगा। इस समर कैंप में कक्षा दूसरी से 12वीं तक की किसी भी स्कूल की छात्राएं भाग ले सकती हैं। समर कैंप 31 मई तक आयोजित किया जाएगा।