1149 बालिकाओं को मिला गार्गी पुरस्कार

ब्लॉक स्तरीय गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह मंगलवार को सुबोध स्कूल में हुआ। इस समारोह में 1149 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार प्रदान किया। मुख्य अतिथि प्रधान दिनेश सुंडा थे। पालिकाध्यक्ष मो. शोयब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, मुकुंदगढ़ पालिका उपाध्यक्ष शहजाद, पुलिस उपअधीक्षक सतपालसिंह शेखावत, प्रशिक्षु आरपीएस जिज्ञासा पूनिया, सुरेश शर्मा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र राठी, सीबीईओ हाफीज अली, बिजली निगम के एक्सईएन हरिराम कालेर, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, डॉ. दयाशंकर जांगिड़ व सीआई सुनील शर्मा बतौर अतिथि थे। संस्था निदेशक सुशील कुमार मील ने आगंतुकों का स्वागत किया। बलवंतपुरा फाटक पर स्थित सरस्वती स्कूल की 140 छात्राओं ने गार्गी पुरस्कार प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम हुए। इस मौके पर एमडी सुमित मील ने आभार जताया। इस मौके पर भागीरथ मील, एसीबीईओ महेंद्र सैनी आदि मौजूद थे। डॉ. अनिल शर्मा व सोनल सक्सेना ने संचालन किया।