प्रत्येक राजस्व ग्राम में किया जाएगा सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव : प्रधान दिनेश सुंडा

प्रत्येक राजस्व ग्राम में किया जाएगा सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव :  प्रधान दिनेश सुंडा

नवलगढ़। 
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के निर्देश पर प्रधान दिनेश सुंडा ने प्रत्येक राजस्व ग्राम में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कराने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को प्रधान सुंडा ने पंचायत समिति परिसर में छिड़काव कर इस अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। सभी पंचायत समिति सदस्यों को अपने वार्ड में छिड़काव कराने की जिम्मेदारी दी गई है। सुंडा ने ग्रामीणों ने अपने घरों में रहने की अपील की है। इस मौके पर बीडीओ भागीरथ मीणा, पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़, कमल किशोर, संतोष देवी, बनवारीलाल दूत व रामनिवास सैनी आदि मौजूद थे। बिरोल में सरपंच अनिता कुमारी के नेतृत्व में मनरेगा श्रमिकों को मास्क बांटे गए। गांव में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव भी किया गया। इस मौके पर युवा नरेंद्र कड़वाल भी मौजूद थे। महिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजू देवी के नेतृत्व में वार्ड 16 में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया। इस मौके पर एडवोकेट जगदीश वर्मा, सुरेंद्र सैनी, विजेंद्र झाझड़िया, राजू योगी, मोनू सैनी आदि मौजूद थे।