नवोड़ी कोठी में खुलेगा सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल : डॉ. शर्मा

राजस्थान पोस्ट। चिराना
निकटवर्ती ग्राम पंचायत बागोरिया की ढाणी में महंगाई राहत शिविर के दूसरे दिन सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा भी शिरकत करने पहुंचे। ग्रामीणों ने फूलमालाएं व साफा पहनाकर विधायक डॉ. शर्मा का स्वागत किया। एसीएम दमयंती कंवर, नायब तहसीलदार भागीरथमल यादव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष संजय सैनी, पूर्व सरपंच भूदरमल सैनी, चिराना सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत, उपसरपंच मो. इकबाल, राजकिशोर सैनी आदि मंचस्थ थे। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि बागोरिया की ढाणी ग्राम पंचायत को चारों तरफ सड़कों से जोड़ा गया है। नवोड़ी कोठी में अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेगा। इस ग्राम पंचायत में 3नए ट्यूबवैल स्वीकृत किए हैं। भानावाली ढाणी और बागोरिया की ढाणी स्कूल के अध्यापकों ने विधायक डॉ. शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर बिशन सिंह सैनी, बाबूलाल सैनी, वार्ड पंच विनोद कुमार, नरेंद्र सैनी, गौरीशंकर सैनी, मस्ताराम सैनी, अरविंद सैनी, गोपाल सिंह शेखावत, हरदेव सिंह, शंकरलाल सैनी, चंद्रपाल सैनी, अशोक सैनी, रामनिवास सैनी, महेंद्र सैनी, मनीष सैनी, मनोज सैनी, विकास मावरिया, उमेश कुमार समेत अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन संतोष कुमावत ने किया।