Sidhu Musewala Murder Case: पंजाब के नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो झुंझुनू में मिली, मुसेवाला हत्याकांड से जोड़ी जा रही कड़ियां

Sidhu Musewala Murder Case: पंजाब के नंबर की ब्लैक स्कॉर्पियो झुंझुनू में मिली, मुसेवाला हत्याकांड से जोड़ी जा रही कड़ियां

झुंझुनूं


सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामला 
पंजाब नंबरों की स्कॉर्पिओ गाड़ी से मचा हड़कंप
सुबह से पीरूसिंह सर्किल पर खड़ी थी लावारिस स्कॉर्पिओ
काले रंग की स्कॉर्पिओ के थे पंजाब राज्य के नंबर
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस पहुंची मौके पर 
हथियारबंद जवानों के साथ ली गई स्कॉर्पिओ की तलाशी
बिना लॉक के मिली पंजाब नंबरों की काली स्कॉर्पिओ
लॉरेंस विश्नोई पर है हत्या में शामिल होने का शक
लॉरेंस विश्नोई का नेटवर्क फैला है शेखावाटी में भी
ऐसे में इस स्कॉर्पिओ गाड़ी को देखा जा रहा है इसी नजरिए से
फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पिओ गाड़ी को किया जब्त

पंजाब के जाने—माने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में जहां पंजाब में बवाल मचा हुआ है। वहीं इसके तार अब शेखावाटी से जुड़ने का अंदेशा हो रहा है। जी, हां आज झुंझुनूं शहर के पीरूसिंह सर्किल पर एक पंजाब नंबरों की काले रंग की संदिग्ध स्कॉर्पिओ को कोतवाली पुलिस ने अपनी कस्टडी में लिया है। जानकारी में सामने आया है कि शहर के पीरूसिंह सर्किल पर आज सुबह से एक पंजाब नंबरों की काले रंग की स्कॉर्पिओ सुबह से लावारिस खड़ी थी। इस मामले में शाम को कोतवाली पुलिस को सूचना लगी तो कोतवाली पुलिस हथियारबंद जवानों के साथ मौके पर पहुंची। देखा तो यह स्कॉर्पिओ अनलॉक थी। जिसकी तलाशी ली गई। इसके बाद इस स्कॉर्पिओ को क्रेन की मदद से कोतवाली झुंझुनूं ले जाया गया है। जिसके नंबरों के आधार पर आगामी जांच की जाएगी। इधर, आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई पर शक है। जिससे पूछताछ की जा रही है। इस लिहाज से से सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कनेक्शन शेखावाटी से हो सकता है। इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। क्योंकि गैंगस्टर आनंदपाल की मौत के बाद लॉरेंस विश्नोई ने शेखावाटी में अपना गैंग फैलाया हुआ है। वहीं हरियाणा व पंजाब में भी लॉरेंस के गैंग का जाल फैला हुआ है। इस लिहाज से झुंझुनूं पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कोई भी लापरवाही नहीं बरतना चाहती। बहरहाल, स्कॉर्पिओ की जांच में कोतवाली पुलिस लगी हुई है। जिसकी जांच होने के बाद ही इस स्कॉर्पिओ का राज खुल पाएगा।