सिद्धु मूसेवाला की हत्या के विरोध में सीकर युवा कोंग्रेस का प्रदर्शन

सिद्धु मूसेवाला की हत्या के विरोध में सीकर युवा कोंग्रेस का प्रदर्शन

सीकर। 


पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला जी की गोली मारकर हत्या करने के विरोध में आज जाट बाज़ार मे यूथ कांग्रेस सीकर के कार्यकर्ताओं द्वारा इकठे होकर सिद्धू मुसेवाला को श्रद्धांजलि दी गई व दिल्ली  के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ओर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला  जलाकर  विरोध प्रदर्शन किया गया ,सीकर युथ के जिलाध्यक्ष दिनेश झीगर ने कहा कि युवा कोंग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे भारत भर में युवा कोंग्रेस द्वारा मूसेवाला की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे है

सोशल मीडिया संयोजक जितेंद्र मावलिया ने बताया की पंजाब में जब से आप पार्टी की सरकार बनी है तब से अपराधी बेख़ौफ़ घूम रहे हैं आये दिन वहा हत्याए, लूट खसोट बढ़ गई है जिस तरह से ओछी राजनीत करते हुए सिधु मुसेवाला की सुरक्षा हटाई गई और उसके तुरत बाद उनकी हत्या कर दी गई वो पंजाब सरकार की बड़ी लापरवाही दर्शाता है,सीकर यूथ कांग्रेस पंजाब सरकार से मांग करती है कि हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके फाँसी की सजा दी जाए। प्रदर्शन का नेतृत्व किसान कोंग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र गिठाला,पूर्व पार्षद रविकान्त तिवारी और युवा नेता अंकित पारीक कर रहे थे, युवाओं द्वारा केजरीवाल के ख़िलाफ़ ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुए पुतला जलाया गया , इस मौक़े पर कुलदीप आज़ाद,प्रवक्ता अजय नायक,पार्षद विकास,सुरेश पारीक,आदित्य छबरवाल,नीरज गोदारा, वसीम खान,अरुण वाल्मीकिअनिल,अल्ताफ़,विकास,निशांत सहित अनेकों युवा शामिल थे !!