इलाज करने के बहाने गर्लफ्रेंड को केटामाइन का इंजेक्शन लगाकर मार डाला, शादी करना चाहती थीं युवती

इलाज करने के बहाने गर्लफ्रेंड को केटामाइन का इंजेक्शन लगाकर मार डाला, शादी करना चाहती थीं युवती

मुंबई.

नवी मुंबई में युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को केटामाइन का इंजेक्शन लगाकर मार डाला। युवती किसी गंभीर से बीमारी से जूझ रही थीं। युवती अपनी प्रेमी के साथ शादी करना चाहता था, लेकिन युवक शादी करना नहीं चाहता था। युवती को ठिकाने लगाने के इरादे से इस खौफनाम वारदात को अंजाम दिया। पनेवल पुलिस के मुताबिक 29 मई को युवती का शव बरामद किया। हालांकि पहले युवती की शिनाख्त करने में काफी परेशानी हुई, क्योंकि युवती के पास कोई आईडी प्रूफ नहीं मिला। इसके बाद 30 मई को एक ऑटो रिक्शा चालक को एक प्लास्टिक का बैंग में मिला, उसमें आईडी , पर्स व महिला के कुछ कपड़े थे। वारदात की सूचना मिलने पर एक युवक भी थाने पर पहुंचा और शव की शिनाख्त की। युवक ने अपना नाम रमेश थोम्बरे बताया और मृतका का भाई बताया। 

आरोपी ने अपना जुर्म कबूला

मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि  पनवेल के एक अस्पताल में काम करने वाले चंद्रकांत गायकर से उसकी बहन का अफेयर था। उसकी बहिन बहन गायकर के साथ बहस कर रही थीं। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। युवक ने पुलिस को बताया कि मृतका के साथ छह माह से अफेयर था, युवती किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थीं, युवती उसके साथ शादी करना चाहती थी, इसके लिए वह धमकाती भी रहती थीं। बार-बार धमकाने पर उसने युवती को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। इसके बाद उसने केटामाइन का इंजेक्शन खरीदा और इलाज के बहान युवती को लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मर्डर का राज गुप्त रखने के लिए युवती का मोबाइल व पर्स नष्ट कर दिया।