झुंझुनूं में अब दवाईयों की होगी होम डिलीवरी, कलेक्टर ने की मेडिकल स्टोर संचालकों से अपील

झुंझुनूं में अब दवाईयों की होगी होम डिलीवरी, कलेक्टर ने की मेडिकल स्टोर संचालकों से अपील

झुंझुनूं।

कोविड 19 महामारी के दौरान आमजन को दवाईयों के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़े इसके लिए मेडिकल स्टोर संचालकों की ओर से होम डिलीवरी प्रारम्भ की गई है। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने मंगलवार को इस संबंध में मेडिकल स्टोर संचालकों से अपील की थी कि वे होम डिलीवरी पर जोर देवें। इस संबंध में राधा मेडिको के 9899272591, चौधरी मेडिकल के 9468676837, विमल फार्मा के 9414492502, सुनील इंटरप्राईजेज के 9929965321, स्वास्तिक मेडिकॉज के 9829219299, वरदान मेडिजन के 9462888422 एवं जनता मेडिकल स्टोर गुढ़ा के 8209846618 ने होम डिलीवरी प्रारम्भ करने का आह्वान किया है। शहरवासी इन नम्बरों पर सम्पर्क कर दवाईयों की होम डिलीवरी करवा सकते हैं।