नवलगढ़ कप की विजेता रही मुकुंदगढ़ रॉयल क्रिकेट क्लब, फाइनल मुकाबले में एनसीसी बी टीम को हराया, समापन के मौके पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

राजस्थान पोस्ट। नवलगढ़
युवा विकास मंच की ओर से आयोजित किए जा रहे नवलगढ़ कप का फाइनल मुकाबला शनिवार की देर रात हुआ। फाइनल मुकाबला मुकुंदगढ़ रॉयल क्रिकेट क्लब व एनसीसी बी टीम के बीच हुआ, जिसमें मुकुंदगढ़ की टीम ने एनसीसी टीम को 23 रन से हराया। मुकुंदगढ़ की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 106 रन बनाए। टारगेट का पिछा करते हुए खेलने के लिए उतरी एनसीसी टीम 83 रन पर ऑल आऊट हो गई। मैच रात 12.30 बजे समाप्त हुआ। इस दौरान हजारों दर्शक अपनी-अपनी टीमों की हूटिंग करते हुए नजर आए। महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला गायत्री स्कूल व द रॉयल गर्ल्स के बीच हुआ। जिसमें द रॉयल गर्ल्स आठ विकेट से जीत हासिल की, वुमन ऑफ द मैच नीलम कुमावत को दिया गया, जिसमें 14 रन व एक विकेट हासिल किया। विधान सभा के बाहर की टीमो के वर्ग में फाइनल मुकाबला लक्ष्मणगढ़ व उदयपुरवाटी के बीच खेला गया, जिसमें लक्ष्मणगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मणगढ़ टीम ने 125 रन बनाए, उदयपुरवाटी ने स्कोर का पीछा करते हुए मात्र 62 रनों पर सिमट गई। इस फाइनल का मैन ऑफ द मैच विक्रम कुमार रहे, जिन्होंने 47 रन बनाए व तीन विकेट प्राप्त कर अपनी टीम को जीत दिलाई। मैच के रूकने के बाद रात को म्यूजिकल नाइट हुई। इस रंगारंग कार्यक्रमों को देखने के लिए हजारों दर्शक मौजूद थे। मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा थे।
हरियाणा की म्यूजिक इंडस्ट्री का मशहूर नाम खासा आला चाहर ने कमाल की सिंगिंग की है। उन्हें चाहने वाले लोगों ने उनके गानों पर पर खूब प्यार बरसाया है। सिंगर केडी ने भी शानदार गाने गाकर सबका मन मोह लिया। वायरल सिंगर मनीषा सैनी भी एक से बढ़कर एक राजस्थानी गाने प्रस्तुत कर सबको झूमने के लिए मजबूर कर दिया। प्रधान दिनेश सुंडा, पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री, मुकुंदगढ़ पालिकाध्यक्ष मनीष चौधरी, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया मंचस्थ अतिथि थे। विजेता टीम को 1.50 लाख रुपए व ट्राफी व उपविजेता टीम को एक लाख रुपए व ट्राफी प्रदान की गई। राशिद घोड़ीवारा को ऑरेंज कैप, मजिद चोपदार को बेस्ट बॉलर व गणेश पाराशर को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया। डॉ. राजपाल शर्मा ने आभार जताया। संचालन कवि हरीश हिन्दुस्तानी ने किया।