सीआई का तबादला होने पर सम्मान: सबसे कम अपराध नवलगढ़ क्षेत्र में है, आज भी परिवार के मुखिया की बात सब मानते है: सीएम सलाहकार डॉ. शर्मा

मुकुंदगढ़ (कुलदीप सांखला)
मुकुंदगढ़ के पुलिस थाने में शनिवार की देर शाम थानाधिकारी रामस्वरुप बराला का विदाई कार्यक्रम हुआ। इस दौरान कई लोगों की ओर से रामस्वरुप बराला का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा थे। डॉ. शर्मा ने कहा कि सबसे कम अपराध नवलगढ़ में है, आज भी परिवार के मुखिया की बात परिवार के लोग मानते है। यहां के जनप्रतिनिधि भी एक्टिव है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के किए गए कामों को लोग याद रखते है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष मनीष चौधरी ने की। नवलगढ़ पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, मुकुंदगढ़ पालिका उपाध्यक्ष शहजाद चोपदार, बाबा शैलेंद्रनाथ, नायब तहसीलदार मुरारीलाल वर्मा, पंडित आदित्य सुरोलिया, दलीप मीणा व पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़ बतौर अतिथि मौजूद थीं। पूर्व पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, सवाईसिंह डूमरा, आरीफ भाटी, पार्षद प्रमोद पंचलगिया, डॉ. शिवदानसिंह, सीपी जांगिड़, प्रदीप मुहाल, असगर हाजी, दयाशंकर पोरवाल, मनीराम झूरिया, रामप्रताप, कानाराम, बलवीर, सकेंद्रसिंह, सुमेरसिंह, मनोज गोयल, महेश गोयल, कैलाश मूंदड़ा व बाल गोविंद आदि मौजूद थे। संचालन डॉ. नरेश बूरी ने किया।