गायत्री परिवार नवलगढ़ द्वारा संचालित नि:शुल्क प्रज्ञा पुस्तकालय का भव्य शुभारंभ

नवलगढ़ समाचार।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पुरानी नगर पालिका रोड स्थित गायत्री शक्तिपीठ में आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गायत्री परिवार,नवलगढ़ द्वारा नि:शुल्क प्रज्ञा पुस्तकालय का शुभारंभ वेद मंत्रों ओर गायत्री यज्ञ से शुरू हुआ। मुख्य अतिथि डॉक्टर भास्कर बी रावल,तथा अध्यक्षता गायत्री परिवार के जिला संयोजक देवेंद्र सिंह ओलखा ने की । तथा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के पिता पंडित रामनिवास शास्त्री, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल के बड़े भाई मनोहर सिंह जाखल, पूर्व पालिका अध्यक्ष भाजपा नेता सुरेंद्र सैनी फूल वाला, नवलगढ़ नगर पालिका के वाइस चेयरमैन कैलाश चोटिया, नवलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश सुंडा, गायत्री परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी घनश्याम सैनी, ठाकुर आनंद सिंह ,एलाइंस इंटरनेशनल क्लब के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दयाशंकर जांगिड़ ,पिलानी गायत्री परिवार के सुरेंद्र सिंह नरूका थे।
इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक सामूहिक गायत्री मंत्र का जाप किया गया, गायत्री महामंत्र के माध्यम से सबके उज्जवल भविष्य के लिए सबको सद्बुद्धि सबके उज्जवल भविष्य के लिए गायत्री हवन में सैकड़ों आहुतियां दी गई।तत्पश्चात अतिथियों ने निःशुल्क प्रज्ञा पुस्तकालय का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। और मां गायत्री के समक्ष दीप जलाकर ,पुष्प अर्पित करके निःशुल्क प्रज्ञा पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया।
गायत्री परिवार नवलगढ़ के संयोजक प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने बताया कि गायत्री परिवार के ट्रस्टी घनश्याम सैनी के उनके द्वारा किए गए समाज हित ओर गायत्री परिवार के कार्यों के लिए नगर के सभी लोगों ओर गायत्री परिवार के द्वारा उनका साफा माला,मोमेंटो गजरा पहनाकर ओर सम्मान पत्र ,श्री फल देकर भव्य अभिनन्दन किया गया। सम्मान पत्र का वाचन पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर संदीप दायमा ने किया ,शांतिकुंज हरिद्वार का दुपट्टा सम्मान पत्र डॉक्टर भास्कर रावल, पूर्व विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा के पिता रामनिवास शास्त्री ने शाल, डॉ. राजेश यादव ,श्रीफल चिरंजी लाल सैनी , जय प्रकाश सैनी , ओम प्रकाश सैनी,मोमेंटो ब्रिज लाल मारोठिया, भंवर लाल जांगिड़स्मृतिचिन्ह, प्रदान किया ।विधायक विक्रम सिंह जाखल के भाई मनोहर सिंह जाखल, भगवती प्रसाद शर्मा,ने गजरा , मोहन लाल चुड़ीवाल,डॉक्टर,दया शंकर जांगिड़ ने पुष्पहार, पहनाकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर गायत्री परिवार के जिला संयोजक देवेंद्र सिंह औलखा ने कहां कि साहित्य हमें जीने की राह सीखाता है, साहित्य वह दर्पण है जिससे मनुष्य अपने भाग्य को बदल सकता है ।
परम पूज्य गुरुदेव वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य के द्वारा 3200 पुस्तकों के एक अनुपम संकलन यहां पर है ,इस से समाज को बहुत बड़ा फायदा होगा। गायत्री परिवार नवलगढ़ के द्वारा किए जा रहे निशुल्क प्रज्ञा पुस्तकालय की उन्होंने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे बच्चों को कंपटीशन एग्जाम में भी फायदा मिलेगा, कंपटीशन एग्जाम की बुक्स भी यहां उपलब्ध रहेगी और जीवन के हर विषय की पुस्तक इस लाइब्रेरी में देखकर मन को बड़ी शांति मिलती है। उन्होंने आवाहन किया कि पुस्तकालय को हम सब को तन मन धन से सींच कर आगे बढ़ना है। सभी अतिथियों ने गायत्री परिवार नवलगढ़ द्वारा संचालित शिक्षा,साधना,पर्यावरण,नशामुक्ति,कुरीति आंदोलन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
पूर्व विधायक राजकुमार शर्मा के पिताश्री रामनिवास शर्मा ने कहां कि यह पुस्तकालय आने वाले समय समाज को नई दिशा देगा,
सुरेंद्र सैनी फुलवाला: "प्रज्ञा पुस्तकालय का उद्घाटन नवलगढ़ के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। इससे हमारे बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा और आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। मैं इस प्रयास के लिए गायत्री परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूँ।"
दिनेश सुंडा: "यह पुस्तकालय छात्रों के लिए एक वरदान सिद्ध होगा। यहाँ उपलब्ध पुस्तकें न केवल उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायक होंगी, बल्कि उन्हें आध्यात्मिक मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगी।"
डॉ. दयाशंकर जांगिड़: "पंडित श्री राम शर्मा आचार्य की आध्यात्मिक पुस्तकों का संग्रह हमें हमारे जीवन को सही दिशा देने में मदद करेगा। यह पुस्तकालय समाज में ज्ञान और अध्यात्म का प्रचार-प्रसार करने का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।"
विधायक विक्रम सिंह जाखल के भाई मनोहर सिंह जाखल ने गायत्री परिवार के द्वारा संचालन प्रज्ञा पुस्तकालय के लिए तन मन धन से सहयोग करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर राजेश चौहान,भंवर लाल जांगिड़,विकास कुमार सांगसी,रामपाल अध्यापक,शंकर लाल गुर्जर,एडवोकेट तरुण मिनटर, कैलाश सैनी, विजय कुमार दायमा, जगदीश प्रसाद पारीक चंद्रकला पारेख गायत्री विद्यापीठ की निदेशक संतोष दायमा, वाइस प्रिंसिपल ज्योति दायमा, संदीप कुमार दायमा, रंजना शर्मा, अनु शर्मा, विद्याधर सांखला, जगदीश प्रसाद सेन, जगदीश प्रसाद जांगिड़, सज्जन कुमार सोनी,कमल किशोर पंवार, मुरली मनोहर चौबदार,दीपचंद पंवार,रामकुमार सिंह राठौड़,नंद किशोर सोनी ,ओमी पंडित,मोहन लाल चुड़ीवाल, राकेश दायमा पार्षद, श्याम सेकसरिया,राममोहन सेकसरिया,है प्रकाश सैनी,ओम प्रकाश सैनी,बृज लाल मारोठिया,नरेश सैनी, डॉ राजेश यादव, भंवर लाल जांगिड़, प्रकाश गुर्जर,सहित सैकड़ो सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन गायत्री विद्यापीठ के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार दायमा ने किया और ट्रस्टी चिरंजी लाल सैनी ने धन्यवाद आभार व्यक्त किया।शांति पाठ और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।