10 दिन में ही इकट्ठे कर दिए 20 कंसंट्रेटर, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने सोसायटी को सराहा, कहा—हर कस्बे व गांव से ऐसे युवा आएं आगे

चिड़ावा।
झुंझुनूं के चिड़ावा में दोस्तों की टीम ने महज 10 दिन में 20 के करीब आक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था करने के अलावा आक्सीजन सिलेंडर तथा अन्य सामग्री व दवा भी इकट्ठा कर बांटना शुरू कर दिया है। जो कोरोना पॉजिटिव रोगियों के लिए जरूरी है। चिड़ावा के दोस्तों की इस टीम ने कोविड रिलिफ सोसायाटी का गठन किया है। जिसके तहत वे ना केवल कोरोना रोगियों को आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवा रहे है। बल्कि आक्सीजन सिलेंडर, दवा, सेनिटाइजर, मास्क, फेश शिल्ड आदि भी दिए जा रहे है। सोसायटी के राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया ने बताया कि उनके दोस्त रजनीकांत ककरानिया पिंटू के 10 दिन पहले बैठे बैठे मन में आया कि जिस तरह के हालात हर जगह बन रहे है। उनके लिए आक्सीजन उपलब्ध करवाई जाए। इसके लिए सभी दोस्तों ने एक मशीन आपसी सहयोग से खरीदने का मन बनाया और उसे सीएचसी चिड़ावा में दी। साथ ही चिकित्सकों ने उस वक्त कहा कि यदि आप और भी मशीन व संसाधन दिलवा दो तो चिड़ावा में कोविड केयर सेंटर शुरू हो जाए। इसके बाद इन दोस्तों ने सोशल मीडिया पर जब अपील की तो 10 मशीनें तो चिड़ावा के विभिन्न भामाशाहों ने सोसायटी को दी। इसके अलावा सूरजगढ़ की जन सतर्कता समिति ने भी विश्वास दिलाया कि 10 मशीनें आपको जब जरूरत हो मंगवा लिजिए। इस तरह 10 दिन में सोसायटी ने 20 आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें उपलब्ध करवा ली है। इसके अलावा अब इसके कार्यकर्ता कंटेनमेंट जोन के अलावा भीड़ भाड़ वाले इलाके जैसे बैंक आदि में जाकर सेनिटाइजिंग का काम भी करते है। समिति के रजनीकांत ककरानिया और मेहर कटारिया ने बताया कि उनका उद्देश्य यही है कि इस कोरोना काल की घड़ी में मानवता को जिंदा रखने के लिए हर व्यक्ति की जो मदद हो सके। वो करें। उन्होंने बताया कि उन्होंने सोचा नहीं था कि उनकी एक मशीन की सोच, 20 मशीनों तक और एक कोविड हेल्प सेंटर तक बदल जाएगी।
सीएमएचओ आए देखने, कहा—यह एक मिसाल
सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर भी सोसायटी के बनाए गए अस्थायी कार्यालय विद्या निकेतन स्कूल पहुंचे। जहां पर उन्होंने दोस्तों की इस मुहिम की मुक्त कंठ से प्रशसां की। उन्होंने कहा कि इस तरह की मिसाल हर गांव और कस्बे में युवा पेश करें तो हम कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते है और कई सारी जिंदगियां भी बचा सकते है। इस मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. नितेश जांगिड़ ने सीएमएचओ डॉ. गुर्जर को यह भी बताया कि इन दोस्तों ने जब पहली बार आकर आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन लाकर दी। उसके बाद ही दो—तीन दिन में मिले सहयोग से चिड़ावा में कोविड केयर सेंटर शुरू हो सका। जिस पर भी डॉ. गुर्जर ने टीम की प्रशंसा की।
कोविड हेल्प सेंटर खोला, हर वक्त मदद
कोविड रिलिफ सोसायटी ने इसके लिए चिड़ावा विद्या निकेतन स्कूल में कोविड हेल्प सेंटर खोला है। जिसमें जिस भी व्यक्ति को कोई भी मदद चाहिए। वो उपलब्ध करवाई जाती है। यहां पर गद्दों से लेकर, मास्क तक, आक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन से लेकर आक्सीजन सिलेंडर तक और सेनिटाइजर से लेकर हाइपो क्लारोइड तक सब कुछ उपलब्ध है। वो भी बिना कोई पैसे के।
इन दोस्तों ने मिलकर बनाई सोसायटी
रिलिफ सोसायटी दोस्तों की टोली के सदस्य रजनीकांत ककरानिया पिंटू की सोच है। जिसमें उनके साथी दोस्त देवानंद चौधरी, संदीप फतेहपुरिया, राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया, सौरभ सुलतानिया, मेहर कटारिया, राजेश डालमिया, सुरेश डालमिया, रमेश जांगिड़, सोनू मोदी, उमेश चौधरी, सुभाष पंवार, शुभम मोदी, प्रियांशु हलवाई, कपिल फतेहपुरिया, अजय भीमराजका, प्रदीप मोदी, सत्यनारायण चौधरी, प्रदीप सर्राफ, राकेश हलवाई, विजयसिंह सीआई आदि शामिल हैं। इसमें तेजप्रकाश सोनी, राहुल सुलतानिया, प्रकाश रोहिल्ला, सुनिल डांगी एमडी स्कूल, जयसिंह मांठ, राकेश गुप्ता झुंझुनूं, पितराम गोयल, सांवरमल हलवाई आदि भी सहयोग कर रहे है।