मुकुंदगढ़ (झुंझुनूं) झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ से बड़ी खबर मुकुंदगढ़ के ढिगाल में बदमाशो ने एटीएम से किये रुपये पार, दो लाख आठ हजार एटीएम मशीन को तोड़कर किये पार, एक दिन पूर्व ही एटीएम में रखे थे एक लाख पचास हजार, एटीएम कुछ रुपये थे पहले से, गैस कटर से एटीएम को काटकर दिया वारदात को अंजाम, बदमाशो ने एटीएम के CCTV कैमरे के पहले काटे तार, टाटा इंडिकेश एटीएम के ऑफिसर देविकिशन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज, मुकुंदगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच की शुरू,