कोविड 19 से संबंधित समस्याओं के लिए जिला स्तरीय कोविड वार रूम स्थापित

झुंझुनूं।
कोविड 19 से संबंधित परिवेदनाओं और समस्याओं को एक ही नम्बर पर प्राप्त कर उनके समयबद्ध, त्वरित निस्तारण एवं अन्य जानकारी पारदर्शिता के साथ प्राप्त करने के लिए जिला कलक्टर उमर दीन खान के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कोविड वार रूम का गठन जिला मुख्यालय के राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल में किया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि राजकीय बी.डी.के. अस्पताल के कमरा नम्बर 20, ई-संजीवनी कक्ष में यह वार रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे प्रगतिशील रहेगा। वार रूम के दुरभाष नम्बर 01592-239999 है तथा ईमेल आईडी- Covidwarroomjhunjhunu@gmail.com होगी ।
जिला कलक्टर ने बताया कि सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए अति. जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाइल नम्बर 9414302990 है। वहीं तकनीकी नोडल अधिकारी के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के ए.सी.पी घनश्याम गोयल (9116001536) को, सहायक नोडल अधिकारी के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश भारोटिया (9414347778) को, चिकित्सकीय कारणों के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर (9460371010) को तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ वी.डी. बाजिया (9414585840) को नियुक्त किया गया है।
जिला कलक्टर ने बताया कि कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या व ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के दृष्टिगत मरीजों को समुचित ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने के संबंध में कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश नारायण (9530487850), सहायक औषधि नियन्त्रक देवेन्द्र गर्ग (9414088040), महिला एवं बाल विकास विभाग उप निदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ (9602574111), महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक विप्लव न्यौला (9414541593) को नियुक्त किया गया है। कोविड-19 मरीजों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत मरीजों को आवश्यक बैड्स उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ (9414302990), उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वा.) राजकुमार डांगी (9414558590) को, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (चि.) नरोतम जांगिड (9414402904), महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र नानूराम गहनोलिया 9414541261 को नियुक्त किया गया है।
कोविड-19 के उपचार में लिये औषधि रेमडीसिविर एवं टोसिलिजूमेव इंजेक्शन की आवश्यकता, उपयोगिता एवं उपलब्धता के आधार पर मांग एवं वितरण के लिए जिला स्तरीय दल का गठन किया गया है जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर (9460371010) को तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ वी.डी. बाजिया (9414585840) को तथा रा.बी.डी.के. अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनिल महलावत (9414080853) को नियुक्त किया गया है। कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थापित संस्थागत क्वारेंटाईन व कोविड केयर सेन्टर पर आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी में अतिरिक्त जिला कलक्टर, सीएमएचओ एवं उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर संबंधित उपखण्ड मजिस्टे्रट, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी को नियुक्त किया गया है। जिले में अन्य जिलों से ऑक्सीजन परिवहन, अन्य जिलों से प्राप्त ऑक्सीजन के जिले में वितरण एवं परिवहन के लिए भी कमेटी का गठन किया गया है।