नवलगढ़ में जियो फाइबर की सर्विस शुरू, उपभोक्ताओं को मिलेगी कई सुविधा

नवलगढ़.
कस्बे के वार्ड तीन व चार के कुछ इलाकों में जियो फाइबर की सर्विस शुरू कर दी गई है। जियो के अधिकारी अजय शर्मा ने बताया कि एंटरटेनमेंट बोनांजा लॉन्च की है। कंपनी की ओर से तीन व छह माह के प्लान तैयार किए गए है, इसकी कीमत 470 रुपए प्रतिमाह से शुरू होगी। एंटरटेनमेंट बोनांजा का प्लान 599 रुपए प्रतिमाह होगा। डीटीएच से मुक्ति मिल जाएगी। जियो फाइबर के यूजर्स अनलिमिटेड हाई- स्पीड इंटरनेट प्लान के साथ 16 ओटीटी ऐप्स का मजा उठा पाएंगे। इसके लिए अलग- अलग प्लान है। कनेक्शन के साथ 4के सेटअप बॉक्स भी मिलेगा। एचडी चैनल मिलेंगे। टीवी से वीडियो कांफ्रेसिंग की सुविधा भी मिलेगी। जियो के इस कदम से ब्रॉडबैंड के बाजार में तगड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू होने की उम्मीद है क्योंकि कई कंपनियां अभी इंटरनेट के साथ एंटरटेनमेंट का फायदा दे रही हैं।