प्रधान सुंडा का 2वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम सलाहकार विधायक डॉ. शर्मा ने दी सौगात नवलगढ में प्रस्तावित मिनी सचिवालय का पोस्टर विमोचन, सिलाई मशीन वितरण व मां सरस्वती की मूर्ति का लोकार्पण कार्यक्रम, 33शहीद वीरागंनाओं का किया सम्मान

प्रधान सुंडा का 2वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर सीएम सलाहकार विधायक डॉ. शर्मा ने दी सौगात नवलगढ में प्रस्तावित मिनी सचिवालय का पोस्टर विमोचन, सिलाई मशीन वितरण व मां सरस्वती की मूर्ति का लोकार्पण कार्यक्रम,  33शहीद वीरागंनाओं का किया सम्मान

नवलगढ़ (राकेश नायक/ दिनेश शर्मा)
मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ क्षेत्र के सभी पीईईओ व यूसीईईओ विद्यालयों में इनडोर गेम्स को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके तहत नवलगढ़ क्षेत्र के 48विद्यालयों में टेबल-टेनिस किट उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रस्तावित मिनी सचिवालय में सभी विभागों के कार्यालयों के साथ ही आमजन के बैठने की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। हमारा सपना है कि आमजन के सभी जरुरी राजकीय काम एक छत के नीचे हो सकें। विधायक डॉ. शर्मा शनिवार को प्रधान दिनेश सुंडा के 2साल बेमिसाल कार्यक्रम को‌ बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि सेठ बद्रीप्रसाद चौधरी(गोयनका) चैरिटेबल ट्रस्ट की जमीन में जिला अस्पताल का विस्तार, चिकित्सकों के आवास, पूर्व सैनिक कैंटीन, पेंशनर समाज भवन,  20बीघा में पार्क, बावड़ी का जीर्णोद्धार व बालाजी मंदिर बनवाने का प्रयास किया तो नवलगढ़ के विकास के दुश्मनों ने इसमें रोड़ा अटका दिया। नवलगढ़ के विकास में रोड़े अटकाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कोरोना काल में भी घर -घर जाकर लोगों की फरियाद सुनी थी। विरोधियों को समय आने पर उचित जवाब दिया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत नवलगढ़ क्षेत्र के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई‌। अध्यक्षता उपप्रधान इंजी. ललिता जोया ने की। 2साल के कार्यकाल की वर्षगांठ मना रहे प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा कि सीएम सलाहकार डाॅ राजकुमार शर्मा के अथक प्रयासों से नवलगढ विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य हुये है। विकास कडी में ही नवलगढ पंचायत समिति परिसर में मिनी सचिवालय का भवन बनेगा। वही इस दौरान प्रधान दिनेश सुण्डा ने कहा कि प्रशासन बताए कि तथाकथित बदराना जोहड किसी ट्रस्ट की निजी सम्पति हैं या फिर जोहड की सम्पति है। यदि जोहड़ की सम्पति है तो उसे जोहड की सम्पति घोषित करे और यदि यह सम्पति ट्रस्ट की है तो उसे ट्रस्ट की सम्पति घोषित करे। कार्यक्रम में श्री सीमेन्ट लिमिटेड के सहयोग से जरूरतमंद महिलाओं को 300 सिलाई वितरित की गईं। प्रधान दिनेश सुंडा की अगुवाई में महिला सशक्तिकरण की दिशा में राजीविका नीत

का शुभारंभ किया गया। विधायक डॉ. शर्मा व प्रधान सुंडा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यक्रम में नवलगढ़ क्षेत्र के 33शहीदों के परिजनों का माला व शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। साथ ही विभिन्‍न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का भी सम्मान किया गया। वही कार्यक्रम के दौरान सीबीईओ ऑफिस में निर्मित माँ सरस्वती की मूर्ति का लोकार्पण हुआ। सीबीईओ अशोक शर्मा व समस्त शिक्षा कार्मिकों ने स्वागत किया। इस दौरान एडीएम जगदीश प्रसाद गौड, सीईओ जवाहरसिंह चौधरी, तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा, नवलगढ़ चेयरमैन शोएब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, मुकुन्दगढ चेयरमैन मनीष चौधरी, उपाध्यक्ष शहजाद चोपदार, श्रीसीमेंट कंपनी के प्रतिनिधि प्रफुल्ल शर्मा, विश्वकांत मिश्रा, संजय शर्मा, एक्सईन हरीराम कालेर, सीएमएचओ डाॅ. राजकुमार डांगी, बीसीएमओ डाॅ. गोपीचन्द जाखड़, शिक्षाविद् सूरतसिंह सुंडा, प्रधान दिनेश सुंडा की माता शिवबाई समेत जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण भी बतौर अतिथि मंचस्थ थे। आयोजकों की ओर से मंचस्थ अतिथियों का साफा व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दोरान सीएम सलाहकार डाॅ. राजकुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में नवलगढ पंचायत समिति परिसर में बनने वाले मिनी सचिवालय के प्रस्तावित भवन के पोस्टर का विमोचन किया गया। सीएम सलाहकार विधायक डाॅ राजकुमार शर्मा ने कार्यक्रम में आए हुये जनप्रतिनिधियों का भी शाॅल व पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन पशुपालन नोडल अधिकारी डाॅ. राजेश यादव, कवि हरीश हिन्दुस्तानी व कवि पवन पारस ने किया। बीडीओ राकेश शर्मा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार जताया।

नवलगढ़ में होगा नवलगढ़ कप आयोजन                        
वही कार्यक्रम के दौरान सीएम सलाहकार विधायक डाॅ राजकुमार शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ क्षेत्र में नवलगढ़ कप का आयोजन होगा। जिसमें लगभग 15 टीमें भाग लेगी। जो कि 50 खेल मैदानों में आयोजित होगा। जिसकी शुरुआत ग्रामीण क्षेत्र से होगी। उसका समापन नवलगढ़ में होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को आयोजक मण्डल की ओर से एक ट्रेक सूट प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों को अतिशीघ्र ही रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान क्रिकेट के कई राष्ट्रीय खिलाडी भी खिलाड़ियों को उत्साहवर्धन करेंगे।