श्रीरामनवमी जन्मोत्सव शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर हुई पहली बैठक, प्रत्येक कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव

श्रीरामनवमी जन्मोत्सव शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर हुई पहली बैठक, प्रत्येक कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव


राजस्थान पोस्ट। नवलगढ़ 
श्रीरामनवमी जन्मोत्सव शोभा यात्रा को लेकर नवलगढ़ शहर में हिंदू जागरण मंच की ओर से रविवार को प्रथम तैयारी बैठक का आयोजन बावड़ी गेट स्थित विप्र मंडल में किया गया । सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम गणेश वंदना की, उसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। मंच पर कार्यक्रम संयोजक रामकुमार सिंह राठौड़, हिंदू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक शंकरलाल भारती, हिंदू जागरण मंच विभाग प्रमुख योगेंद्र हलवान मौजूद थे।  कार्यक्रम संयोजक रामकुमार सिंह राठौड़ ने गत वर्ष की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बार क्या सुधार किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को सुझाव पत्र दिया गया है, जिसके माध्यम से हम सभी मिलकर किस प्रकार से इस रामनवमी महोत्सव को और भव्य बना सकते हैं, इसके बारे में सुझाव देने हैं। विभाग प्रमुख योगेंद्र हलवान ने अपने विचार रखते हुए कहा श्री राम हम सभी सनातनी बंधुओं के आराध्य है और इस शोभा यात्रा को किस प्रकार से हम भव्य बना सकते हैं इस प्रकार का प्रयास हम सभी को मिलकर करना चाहिए। उन्होंने कहा हम सभी को जाति- पाती, पार्टी अन्य मतभेद भुलाकर मात्र हिंदू समाज के लिए इस शोभा यात्रा को भव्य बनाने का प्रयास करना चाहिए। प्रांत सह संयोजक शंकर भारती ने कहा कि हम सभी को आपस में जिम्मेदारियां अलग -अलग विभाग बनाकर बांटनी होगी।  बैठक का संचालन सह संयोजक महेश मिश्र ने किया। बैठक में ईओ अनिल कुमार, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, शिवरतन मुरारका, मेजर डीपी शर्मा, गिरधारीलाल इंदौरिया

, पवन दाधीच, गोवर्धनसिंह राजपुरोहित, भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, भाजपा नेता वीरपाल सिंह, भाजपा नेता राजेश कटेवा,  भाजपा नेता ओमेंद्र चारण, भाजपा नेता विक्रमसिंह जाखल, जिला परिषद सदस्य बीरबल गोदारा, घूमचक्कर व्यापार मंडल अध्यक्ष कैलाश जांगिड़, पार्षद जयंती बिल, पार्षद अनिल शर्मा, पार्षद हितेश थोरी ,पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णगोपाल जोशी, दीपक सर्राफ, शिवकुमार कोलसिया, धमेंद्र पारीक, महेंद्र जैन, अनिल पारीक, विजय सोती, सुनील सामरा, युवा मोर्चा अध्यक्ष ललित कुमावत, पार्षद विष्णु कुमावत, भुपेश पारीक, चन्द्रशेखर रावल, भैरूसिंह, विक्रम सिंह राठौड़, ललित कैरुवाला, राजू चिरानिया, ओमप्रकाश चिरानया, महावीर चिरानिया सहित सैकड़ों की संख्या में पुरुष व महिला कार्यकर्ता मौजूद  थीं।