मुकुंदगढ़ के स्टेडियम में विधायक कोटे से बनेगा वॉकिंग ट्रेक, विधायक विक्रमसिंह जाखल ने घर- घर पौधे लगाने का किया आह्वान

राजस्थान पोस्ट। मुकुंदगढ़
मुकुंदगढ़ के बाकरेवाला स्टेडियम में पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुए एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक विधायक विक्रमसिंह जाखल मुख्य अतिथि थे। पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, नायब तहसीलदार सीताराम कुमावत, ईओ प्रमोद जांगिड़, थानाधिकारी रमेश मीणा, सीएचसी प्रभारी डॉ. शिवदान सिंह, सरंपच रघुवीर झुरिया, राहुल सोटवारा विशिष्ट अतिथि थे। मुकुंदगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष शर्मा द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। विधायक विक्रमसिंह जाखल ने कहा हम सबको प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान को एक आन्दोलन के रूप में जन-जागरण कर घर-घर पहुंचाना चाहिए। पार्षद प्रेम गुर्जर के नेतृत्व में मुकुंदगढ़ के सभी युवाओं द्वारा वॉकिंग ट्रेक के निर्माण के लिए विधायक को ज्ञापन दिया गया, विधायक ने ईओ बुलाकर इस ट्रेक के निर्माण का एस्टीमेट बनाकर देने पर एमएलए कोटे से राशि की स्वीकृति देने की सहमति प्रदान की। इस मौके पर कार्यक्रम में पार्षद कपिल सैनी, नरोत्तम चेजारा, प्रेम गुर्जर, बजरंगलाल सैनी, भाजपा महामंत्री महेश जादम, किसान मोर्चा अध्यक्ष सन्तोष शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष सुमित जग्रवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास कुमावत, मोहनलाल चूड़ीवाल, फूलचंद सैनी, सतपाल सिंह शेखावत, श्रीराम पचलंगिया, राकेश गुर्जर, बनवारीलाल शर्मा, गोविंद पंवार, सुमित जोशी, गुमान सिंह गुर्जर, सुभाष शर्मा, खोखर सलीम, हरिराम टेलर, सुरेन्द्र पोरवाल, राजकुमार सोनी,इन्द्राज मील, दीनदयाल स्वामी, जगदीश प्रसाद मीणा, प्रेमपाल दुलर, रामनाथ बांगड़वा, नत्थू महाराज, स्वराज शर्मा आदि मौजूद थे।इस दौरान विधायक ने जनसमस्याएं भी सुनी।