बकरा मंडी का संचालन करने पर 62 लोगों के काटे चालान

नवलगढ़
कस्बे के बकरा मंडी का संचालन करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। सीआई सुनील शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की बकरा मंडी का संचालन हो रहा है। जिस पर सीआई मौके पर पहुंचे। इस दौरान बकरा मंडी का संचालन हो रहा था। इस दौरान वहां पर मौजूद 62 जनों के चालान काटे गए। पुलिस ने सख्त हिदायत दी है अगर भविष्य में बकरा मंडी का संचालन होना पाया गया तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।