लक्ष्मणगढ़ ने जीता पबाना क्रिकेट लीग का खिताब, खेल व्यक्ति को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है- डाॅ. वीरपाल सिंह

लक्ष्मणगढ़ ने जीता पबाना क्रिकेट लीग का खिताब, खेल व्यक्ति को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है- डाॅ. वीरपाल सिंह

नवलगढ़.

पबाना में आयोजित पबाना क्रिकेट लीग का फाईनल मुकाबला बुधवार को लक्ष्मणगढ़ व पबाना के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुये पबाना ने 8 ओवर में 65 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्मणगढ़ ने 7.4 ओवर में 66 रन बनाकर 3 विकेट से खिताब अपने नाम किया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता डाॅ. वीरपाल सिंह शेखावत थे। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलामंत्री मंजु सैनी, पार्षद जयंती बील, समाजसेवी रामकुमार सैनी, भास्कर दुलड़ थे। मंचस्थ अतिथि के रूप में नौरंगलाल सैन, मोहनलाल मुहाल, प्यारेलाल चाहर, प्रकाश चाहर व उपसरपंच प्रदीप कुमार उपस्थित थे। अतिथियों का ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।  विजेता टीम को 21000 रूपये व ट्राॅफी एवं उपविजेता टीम को 11000 रूपये व ट्राॅफी प्रदान की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये डाॅ. वीरपाल सिंह शेखावत ने विजेता व उपविजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि खिलाड़ी के लिये खेल का मैदान मंदिर होता है, खिलाड़ी दृढ निश्चय कर लक्ष्य की ओर बढ़े तो सफलता जरूर मिलेगी। खेल व्यक्ति को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। पबाना क्रिकेट लीग में 32 टीमों ने भाग लिया था। समापन अवसर पर बीरबल शेखावत, विजेन्द्र शेखावत, इन्द्राज मेघवाल, अमित सैन, गोकुल सैन, फजलू खान, शैतान सिंह चाहर, तेजपाल परिहार सहित सैकड़ों ग्रामीण व युवा मौजूद थे |