15 लाख की लागत से बना मोक्षधाम का मुख्य गेट, अतिथियों ने गेट पर पुष्प अर्पित कर किया लोकार्पण

नवलगढ़।
कस्बे के पुलिस थाने के पास स्थित मोक्ष धाम में श्रीमती बेलाबाई महावीरप्रसाद मोरारका की स्मृति में उनकी पुत्रवधु भारती की ओर से बनवाए गए मुख्यद्वार गंगालहरी की लोकार्पण पटि्टका का अनावरण गुरुवार को खंडेला विधायक महादेवसिंह खंडेला, पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी, भारती मोरारका, पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया व मोरारका फाउंडेशन के ट्रस्टी राजेंद्र शर्मा ने किया। अतिथियों ने मुख्य द्वार पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद मोक्षधाम के अंदर नवनिर्मित शिव मूर्ति पर पूजा-अर्चना की। घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि उनके भामाशाह स्व. कमल मोरारका से अच्छे संबंध थे, उन्होंने सामाजिक कामों में बढ़चढ़ कर भाग लिया। आर्गेनिक खेती के लिए मोरारका ने बहुत शानदार काम किया है। राजनीति व उद्योग जगत में उनकी अच्छी पकड़ थी। काम करने की परम्परा को उनकी धर्मपत्नी भारती मोरारका कर रही है। पुण्य के कामों ने मोरारका की आत्मा को शांति मिलेगी। विधायक महादेवसिंह खंडेला ने कहा कि कमल मोरारका के द्वारा किए गए कामों को हमेशा याद रखा जाएगा। पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री ने कहा कि कमल मोरारका ने आज तक किसी भी जनहित के काम के लिए मना नहीं किया, वे जनहित के कामों के लिए बने हुए थे। पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने कमल मोरारका के रूके हुए कामों को भारती मोरारका पूरा करेंगी। इस मौके पर प्रगति मूंदड़ा, प्रमिला मोदी, सुनिता सेकसरिया, रमेश सेकसरिया, रवि जैन, पूनम पकाश, धमेंद्र पारीक, अनु महर्षि, डा. दयाशंकर जांगिड़, रवि जांगिड़, इंजी. योगेश जांगिड़, सुभाष जैन, प्रभुदयाल सोमानी, संजय चोटिया, महेंद्र जैन, पार्षद अदनान खत्री, महेंद्र सैनी, एडवोकेट बाबूलाल वर्मा, दीपक सर्राफ, कैलाश जांगिड़, ठेकेदार ओमप्रकाश, कुंभाराम, पवन मुरारका, डा. सुरेश भास्कर आदि मौजूद थे। इस दौरान मोरारका फाउंडेशन की ओर से बनवाए गए गार्डन का भी अतिथियों ने अवलोकन किया। मोक्षधाम के गेट पर 15 लाख रुपए खर्च हुए है।