भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा, तैयारी बैठक हुई
नवलगढ़ समाचार।
भगवान परशुराम जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को विप्र मंडल संस्थान में सर्वसमाज के लोगों की बैठक हुई। एडवोकेट अश्विनी महर्षि ने बताया कि भगवान परशुराम जयंती के मौके पर 10 मई को लोक देवता बाबा रामदेवजी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। गाजे-बाजे के साथ यह यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए ब्राह्मणी जोहड़ी तक जाएगी। शोभायात्रा पांच बजे से शुरू होगी। इस दौरान भगवान परशुराम की झांकी भी सजाई जाएगी। इस शोभायात्रा में रैवासा धाम के राघवाचार्य, भजन सम्राट नंदू भैया व ओमनाथ महाराज भी मौजूद रहेंगे। इस शोभायात्रा में सर्वसमाज के लोग मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सात मई को दोबारा मीटिंग होगी। इस दौरान मौजूद लोगों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष जयंती बील, युवा नेता चंद्रशेखर मिश्रा, डा. दयाशंकर जांगिड़, ठा. आनंदसिंह शेखावत, डा. अनिल शर्मा, मेजर डीपी शर्मा, श्रीकांत पारीक, महेश मिश्रा, प्रदीप शर्मा खिरोड़, मुरली चोबदार, हीरालाल मिश्रा, मुकेश शर्मा, महेश, सुशील शर्मा, विशाल पंडित, रामावतार बील, बजरंगलाल शर्मा, पंडित शंकरलाल शर्मा, पुनित बील,, राजकुमार शर्मा व राधेश्याम शर्मा आदि मौजूद थे।