भामाशाह मोरारका को किया याद, उनके सपनों को पूरा करने का लिया संकल्प

नवलगढ़
पूर्व केंद्रीय मंत्री व भामाशाह कमल मोरारका के निधन पर उनकी पैतृक हवेली में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा हुई। मोरारका की पत्नी भारती मोरारका ने कहा कि मोरारका ने नवलगढ़ के विकास के लिए जो सपना देखा है, उसको हर में पूरा किया जाएगा और उनके द्वारा शुरू किए गए कामों को आगे बढ़ाने का काम निरंतर जारी करने का प्रयास जारी रहेगा। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि कमल मोरारका के निधन पर नवलगढ़ को बहुत बड़ी क्षति हुई है। अब उनकी धर्मपत्नी भारती मोरारका उनके सपनों को पूरा करेंगी। विधायक महादेवसिंह खंडेला ने कहा कि मोरारका ऑर्गेनिक खेती के जनक थे। इस मौके पर उनकी पुत्री पुत्रिया स्मृद्धि जटिया, प्रगति मूंदड़ा, भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी, प्रधान दिनेश सुंडा, पालिकाध्यक्ष मो. शोयब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, एडवोकेट विद्याधर जाखड़, श्रीकांत मोरारका, राजेंद्र शर्मा, सुभीता सीगड़, अनिल शर्मा, योगेंद्र मिश्रा, धमेंद्र पारीक, अनु महर्षि आदि मौजूद थे। मोरारका की याद में रविवार सुबह 11 बजे मोरारका क्रिकेट स्टेडियम में फ्रेंडली मैच होगा। इस दौरान जिसमे विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे ।