नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बन रही है 800 किमी सड़कें, नवलगढ़ सीमा पर जल्द शुरू होगा 220 केवी जीएसएस का काम

राजस्थान पोस्ट। नवलगढ़
नवलगढ़ में जलदाय विभाग का एक्सईएन कार्यालय स्वीकृत कराने पर बुधवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा का सम्मान किया गया। विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ आने वाला विधानसभा चुनाव विकासनीति बनाम राजनीति के बीच होगा। पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है, क्षेत्र में 800 किमी सड़कें बन रही है। चुनावों से पहले इन सड़कों का पूरा कराना चुनौती है। नवलगढ़ में पानी की समस्या दूर करने के लिए नए 60 ट्यूबवैल स्वीकृत करवाए गए है। डॉ. शर्मा ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को जेजेएम स्कीम में चल रहे कामों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। डॉ. शर्मा ने कहा कि बेरी में जल्द ही दो करोड़ रुपए की लागत से 220 केवी का जीएसएस नवलगढ़ बेरी सीमा पर जल्द ही शुरू हो जाएगा। उन्होंने कृषि उपज मंडी से चूंगी नाके तक सीसी सड़क बनाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान विभाग के एससी राजपाल गिल, रामनिवास गोदारा सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने विधायक का सम्मान किया। पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री, प्रधान दिनेश सुंडा, पालिकाध्यक्ष मुकुंदगढ़ मनीष चौधरी, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, पालिका उपाध्यक्ष शहजाद चोपदार, उपप्रधान ललीता माहिच जोया, महंगाई राहत कैंप के जिला प्रभारी रामसहाय बाजिया, एसडीएम सुमन सोनल, एक्सईएन हरिराम कालेर, एईएन प्रकाश चौधरी, पीडब्लूडी एक्सईएन बहादुरसिंह, संजीव कुमार तोगड़ाकला, कपिल एचरा, महेश कुमार, राजकुमार सैनी, कैरू सरपंच संतोष देवी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय सैनी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश जांगिड़, मनफूल पूनिया, पार्षद खालिक लंगा, छीतरमल सैनी व भामाशाह जेपी शाह भी मंचस्थ थे। इस मौके पर जोरावरसिंह, जमालुदीन, ओमी पंडित, विजय शर्मा, पार्षद विजय वाल्मीकि, मिथुन, जेईएन हंसा शर्मा, जेईएन संजय कुमार, अरुण शर्मा, सुभाष, रोहिताश कुमार, जेईएन अजय, संदीप चौधरी, शब्बीर फारुकी, आशीष कुमार, अशोक यादव आदि मौजूद थे।