राजस्थान पोस्ट विशेष: सकारात्मकता, संयम, सतर्कता, सावधानी से हरा पाएंगे कोरोना को

राजस्थान पोस्ट विशेष: सकारात्मकता, संयम, सतर्कता, सावधानी से हरा पाएंगे कोरोना को

मेरे प्यारे दोस्तों, हम सब आज जिस दौर से गुजर रहे है बड़ा ही मुश्किलों और संघर्षों से घिरा हुआ है । चारों और एक ही चर्चा है covid 19 । 
हँसती खेलती जिंदगी मे एक विश्वव्यापी आपदा आई जिसने लोगों के जीवन से खेलना शुरू कर दिया। बहुत से लोगों ने अपनों को खोया शायद ये जख्म कभी न भर पाए, कुछ को गंभीर रूप से समस्याओं  का सामना करना पड़ा और ये संघर्ष अब भी जारी है। 
इस महामारी ने बहती हवा मे सूनापन छोड़ दिया और कई आँगनो को सुनसान भी कर दिया । सरकार ने इस महामारी से बचने हेतु अनेक प्रकार के उपाय बताए है जिन्हे आप भली भांति जानते है। इन दिनों ये चर्चा भी चल रही है कि नकारात्मक विचारों और बातों से बचना चाहिए और सकारात्मक रहना चाहिए ताकि शरीर की एंटी बॉडी मजबूत बनी रह सके और आने वाले संभावित खतरे का शरीर मुकाबला कर सके । 
मेडिकल से जुड़े अनैक विशेषज्ञों, डॉक्टर एवं वैज्ञानिकों ने भी अनैक प्रकार के उपचार बताए है जिनके प्रयोग से हम इस बीमारी से बच सकते है और यदि संक्रमण होता भी है तो जल्द ही संक्रमण से निजात पा सकते है । 
मनोविज्ञान से जुड़े अनैक विद्वानों ने भी कई सुझाव दिए है कि इस बीमारी मे हमे किस प्रकार से अपने मन मस्तिष्क को सकारात्मक, चुस्त और तंदुरुस्त रखना है ताकि इस बीमारी से बचा जा सके । 
ये सभी सुझाव अपने जीवन को बचाने और आने वाले संभावित खतरे से बचने मे मार्ग प्रशस्त करते है। 
हम सबके जीवन मे कुछ ऐसे घटनाए घटती है जिनमे हम हिम्मत के साथ डटे रहकर मुकाबला करते है और जीत जाते है ।

आज हमे उन घटनाओ को याद करना होगा जिनमे हमने विजय पाई है और अपने आत्म बल को मजबूत बनाना होगा ताकि आने वाले प्रत्येक खतरे का हम डट कर मुकाबला कर सके। सरकार की गईड लाईन की पालन करनी है और साथ ही अपने मन को भयमुक्त कर सकारात्मक विचारों के साथ चिंतन मनन करते रहना है, स्कारात्मकता के साथ अपने कार्यों को करना है ऐसी किसी भी बात या घटना पर विचार नहीं करना है जिस से नकारात्मक चीजे अपने मे प्रवेश करे । 
हिम्मत ही जीत है । ऐसी बीमारी जिसमे विश्व की बड़ी से बड़ी महाशक्ति हिल गई हो, जिसका दुनिया के वैज्ञानिकों द्वारा भी पूर्ण इलाज नहीं खोजा जा सका हो उसे हम सकारात्मकता, संयम, सतर्कता, सावधानी और सरकार द्वारा बताई गई गाईड लाईन की पालन कर हरा सकते है। वर्तमान मे लॉक डाउन लगा हुआ है ऐसे मे हमे अपने कार्यों के साथ साथ दिन के कुछ घंटे मन को गीत संगीत, ध्यान, आमोद प्रमोद के साधनों आदि मे लगाना चाहिए ।

जीत ही जाएंगे ये विश्वास हमे जरूर जिताएगा ।

प्रमोद सोनी
राजस्व अधिकारी सीकर