सीएम सलाहकार डॉ. शर्मा ने की घोषणा, कुमावास में खुलेगा बिजली निगम एईएन कार्यालय

नवलगढ़।
निवाई में शनिवार को सीएम सलाहकार डॉ. राजकुमार शर्मा ने कई विकास कामों का लोकार्पण किया। निवाई में स्कूल क्रमोन्नति, ढाका का बास सड़क से अगुणी बालाजी सीसी सड़क, देवाराम की ढाणी व कुमावास तक डामर सड़क, मुख्य चौक से पशु चिकित्सालय की ओर सीसी सड़क, निवाई से बड़वासी डामर सड़क, मोक्षधाम में टीनशैड व डामर सड़क और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुविधा कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। डॉ. शर्मा ने शहीद ग्रेनेडियर रिछपालसिंह पिलानियां की मूर्ति का अनावरण किया। मुख्य चौक में हुए कार्यक्रम में डॉ. शर्मा ने कुमावास में बिजली विभाग का एईएन कार्यालय खोलने की घोषणा की। "निवाई में स्कूल स्कूल की चारदीवारी के लिए चार लाख रुपए देने की घोषणा की। निवाई सीमा पर सरपंच मंजू श्रवण निवाई के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक डॉ. शर्मा का स्वागत किया। इसके बाद डीजे पर वाहन रैली निकाली। ग्रामीणों ने सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा को 51 मीटर लंबा साफा बांधा। प्रधान दिनेश सुंडा ने अध्यक्षता की। डॉ. राजकुमार ने शहीद वीरांगना भगवानी देवी और शहीद के पुत्रों रणवीरसिंह, मनीराम व रामनिवास का किया सम्मान किया। डॉ. शर्मा ने शहीद रिछपालसिंह की बेटी सुमित्रा देवी को चुनरी ओढ़ाई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य प्रीतमसिंह निवाई, राजेश बूरी घोड़ीवारा, बीरबलसिंह बलोदा, राजेंद्र सिंह व प्रधानाध्यापक महेंद्रसिंह ने डॉ. शर्मा का सम्मान किया। श्रवण निवाई ने आभार जताया। इस मौके पर उपप्रधान इंजी. ललिता जोया, पूर्व प्रधान विंग कमांडर शिवनारायण सूरा, सरपंच सुमेरसिंह कारी, रतनलाल कुमावास, सरपंच निशा सिहाग तोगड़ा, राहुल चौधरी सोटवारा, वीरेंद्र खीचड़, पूर्व सरपंच रोहिताश कुमार, ओमप्रकाश कैरु, शीशराम खीचड़, हनुमान मोकावत, श्रीचंद खरींटा, बृजलाल, विजयपाल खीचड़, केदारमल, जयकरण बलोदा, गिरधारीलाल धाबाई, सतवीर ढाका, इंद्राज, जयचंद, राजेंद्र इनालिया, दीपचंद ढाका, मूलचंद मूंड, शिवनाथ खरीटा, महेंद्र सूरा, चिमनलाल दूत, सुमेर धाबाई, नागरमल जांगिड़, महावीर ढाका, पीटीआई सुबोध कुमार, भागीरथमल सूरा, शिवपाल खीचड़, बंशीलाल दूत, श्रीराम नेहरा, शिशुपाल ढाका, फूलचंद जांगिड़, चौथमल झाझड़िया, प्रहलाद इनालिया आदि मौजूद थे। कवि पवन पारस ने संचालन किया।