बाबोसा के बाद वसुंधरा राजे राजस्थान में सर्वमान्य चेहरा - बसावतिया

झुन्झुनू वसुंधरा राजे समर्थक मंच के प्रदेश प्रमुख महामंत्री, विप्र गौरव महेश बसावतिया ने एक बयान में कहा है कि राजस्थान की राजनीति में भाजपा के कद्दावर नेता स्वर्गीय भैरोसिंह शेखावत के बाद वसुंधरा राजे ही प्रदेश के ३६ कौम की सर्वमान्य नेता हैं । भाजपा के बारे में राजे का एक बयान "राजमाता विजय राजे सिंधिया ने बीजेपी के कमल के फूल को मुरझाने नहीं देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी । वह हमेशा राष्ट्रवाद से भरी थी और उनके शरीर के रोम रोम में भाजपा थी । सौभाग्य से मैं उसी मां की बेटी हूं।" इस बात का घोतक है कि भाजपा की राष्ट्रवाद व हिन्दूवादी विचारधारा की वह पोषक है । राजे ने भैरोसिंह शेखावत के बाद दो विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर राजस्थान की सियासत में गहरी पैठ बना ली । वसुंधरा राजे समर्थक मंच ने भाजपा आलाकमान के सामने संदेश देने की कोशिश की है कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा राजे को सीएम का चेहरा घोषित करे । बसावतिया ने कहा कि इस मंच को लेकर राजे के आलोचक यह भ्रम फैला रहे हैं कि राजे के वफादार पार्टी के अंदर सामानांतर सिस्टम चलाने व पार्टी में दरार पैदा कर रहे हैं । राजस्थान की सियासत में सीएम पद के करीब आधा दर्जन दावेदार हैं , लेकिन कोई भी चेहरा राजे के विकल्प के रूप में नहीं उभरा है । इसका एक मूल कारण है कि राजे के राजनीतिक कद को कोई टक्कर नहीं देता है । आगामी विधानसभा चुनावों के मध्य नजर राजे धार्मिक यात्राओं के माध्यम से दर्ज करवा रही है जिसको भाजपा आलाकमान भी दरकिनार नहीं कर सकता क्योंकि भाजपा के लिए हिन्दुत्व की राजनीति अहम हिस्सा है । उन्होंने आगे बताया कि वसुंधरा राजे समर्थक मंच जल्द ही राजस्थान के हर जिले में एक जनजागरण अभियान शुरू करेगा जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं व क्रन्तिकारी फैसलों को जनता की अदालत में रखा जाएगा । इसके साथ ही वसुंधरा राजे के दो कार्यकाल की उपलब्धियों को भी जनता के समक्ष रखा जाएगा कि किस प्रकार राजे द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं का नाम बदलकर गहलोत सरकार वाहवाही लूट रही है ।