पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर देह व्यापार, बोगस ग्राहक बनकर गए कांस्टेबलों ने तीन युवतियों सहित पांच को पकड़ा

पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर देह व्यापार, बोगस ग्राहक बनकर गए कांस्टेबलों ने तीन युवतियों सहित पांच को पकड़ा

सीकर।

सीकर में पुलिस ने गुरुवार को देह व्यापार का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने तीन युवतियों सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है। यह अनैतिक व्यापार रोडवेज डीपो पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर हो रही था, ऐसे में चौकी के स्टाफ पर सवालियां निशान खड़ा हो रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले कई माह से यहां पर देह व्यापार होने की सूचनाएं मिल रही थी, सीओ वीरेंद्र शर्मा ने रेड डालकर इस देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। तीन युवतियां, एक मकान मालिक और एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद सभी को उद्योग नगर पुलिस थाने लेकर गए। जहां पर इनसे पूछताछ की जा रही है।

 

कांस्टेबल बनकर गए बोगस ग्राहक

पुलिस को इस अवैध व्यापार की शिकायत मिल रही थी। पुलिस को जानकारी मिली की देवीपुरा कोठी में शाहवाली मंजिल के अंदर देह व्यापार चल रहा है। इस पर दो कांस्टेबलों को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया।  उन्होंने 4500 रुपए में  सौदा तय किया। बोगस ग्राहक बना कांस्टेबल स्कूटी से मकान में पहुंचा । उसने वहां पर पेमेंट किया और पुलिस टीम को इशारा कर मौके पर बुला लिया। सीओ वीरेंद्र शर्मा, उद्योगनगर थानाधिकारी पवन चौबे, सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मकान में दबिश देकर मकान मालिक कुरैशीयान मौहल्ला निवासी वाहिद अली व एजेंट मोहम्मद ताहिर चौहान निवासी धोद रोड, राजनगर को गिरफ्तार किया है। एजेंट एटीएम से रुपए लेने के लिए गया हुआ था।

दोनों दिन पहले ही आई थीं युवतियां

जानकारी में यह बात सामने आई कि देह व्यापार में लिप्त युवतियां दो दिन पहले ही आई थीं। इसमें से एक मेनका दिल्ली व सुपारला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। ढ़ाई महीने से यूपी के बरेली निवासी श्यामा गोस्वामी लॉकडाउन में यही रह रही थीं। वह हॉस्टल वार्डन बनकर लोगों से बात करती और ग्राहक आने पर उनके लिए कमरों की व्यवस्था भी करती थीं। यह खेल वाजिद के मकान में चल रहा था। पुलिस ने पीटा एक्ट च महामारी एक्ट में भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।