निजी स्कूल संचालक से मांगी दो लाख की फिरौती, आरोपी बोला स्कूल चलानी है तो देने पड़ेंगे रुपए

निजी स्कूल संचालक से मांगी दो लाख की फिरौती, आरोपी बोला स्कूल चलानी है तो देने पड़ेंगे रुपए

नवलगढ़। 

कस्बे की एक प्राइवेट स्कूल के संचालक से दो लाख रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। स्कूल संचालक व पुत्र ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि स्कूल संचालक सुशील कुमार मील व सुमित कुमार मील ने आरोपी राजेश कैरू के खिलाफ रिपोर्ट दी है। सुशील कुमार की ओर दी गई रिपोर्ट के अनुसार आठ अप्रैल को आरोपी ने धमकी भरी आवाज में कहा कि आप इतनी बड़ी स्कूल चलाते हो, आपको अगर स्कूल चलानी है तो मुझे हफ्ते के रूप में दो लाख रुपए देने पड़ेंगे, इस पर सुशील मील ने कहा कि आप कौन बोल रहे है, तब आरोपी ने कहा कि मै राजेश शूटर निवासी कैरू बोल रहा हूं। उसने कहा कि मुझे दो लाख रुपए हफ्ता नहीं दोगे तो मै आपको टपका दूंगा। तब सुशील ने कहा कि मै अभी आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हूं, लेकिन उसने कहा कि स्कूल चलानी है तो रुपए देने ही पड़ेंगे आप चाहे तो इसकी रिकार्डिंग कर लेना, पुलिस में चले जाना, मेरे को किसी का डर नहीं है। इसके बाद आरोपी ने 19 बार कॉल किया, लेकिन रिसीव नहीं किया। उधर, सुशील के पुत्र सुमित ने भी मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी के कॉल को उसने रिसीव किया, तो आरोपी ने पूछा सुशील जी बोल रहे हो, तो उसने सुशील के नंबर बता दिए। इसके बाद दोबारा कॉल आया कि मैं झुंझुनूं से राजेश बोल रहा हूं, यह बात सुशील को बताओ। आरोपी ने कहा कि सुशील की फिरौती आई है, आप चार बजे तक नहीं मिलोगे तो आपकी स्कूल बसों में तोड़फोड़ होगी, बच्चियों के साथ अभद्रता होगी, स्कूल की बदनामी होगी व सुशील जी के साथ कुछ भी हो सकता है। आप अधिक से अधिक पुलिस में जा सकते हो व रिकार्डिंग कर सकते हो, विधायक से कह सकते हो, इससे अधिक मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकोगे। जांच अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल मांगी गई है, कॉल डिटेल की जांच की जा रही है।