जल बचाने के लिए प्रधान दिनेश सुंडा ने दिलाई शपथ

जल बचाने के लिए  प्रधान दिनेश सुंडा ने दिलाई शपथ

नवलगढ़।

विश्व जल दिवस के अवसर पर पंचायत समिति नवलगढ़ में पंचायत समिति प्रधान दिनेश  सुंडा के नेतृत्व में विश्व जल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  प्रधान सुंडा ने जल का मानव जीवन में महत्व व उसके संरक्षण के बारे में जल दिवस पर प्रकाश डाला,  साथ ही सुंडा  के नेतृत्व में  जल दिवस की शपथ ली गई।  जिसमें विकास अधिकारी राकेश शर्मा अतिरिक्त विकास अधिकारी पुष्पेंद्र पंचायत समिति सदस्य कमल किशोर नारसिंघानी ,पंचायत समिति सदस्य असीम सुधीर  रिंकू पुनिया बाय, सरपंच डूंडलोद हरफूल पूनिया, सरपंच प्रतिनिधि विद्याधर नारसिंघानी ,   कृषि अधिकारी सुभाष ,ए ई एन  नवीन माजू  राजेंद्र, सांवरमल मीणा, पूर्ण चंद, सुरेंद्र चंदगी प्रसाद, कैलाश जोया, राधा कृष्ण सुंडा ,बंशीधर , राजेश, सत्यप्रकाश, सुनीता, संजय कुमार ,अनिल शर्मा,  देवी दत्त, सुमित ,रामलाल, रेनू ,रूप सिंह, रवि , अनिल आंगनवाड़ी विभाग, अनुराग महला ,सुमेर ,भंवरी, राजबाला, रुकमा ,मीरा, आदि उपस्थित हुए।