भारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग कल आएंगे झुंझुनूं

झुंझुनूं।
तकनीकी, संस्कृत शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा विभाग एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं ईएसआई तथा सूचना एवं जनसम्पर्क तथा जिले के प्रभारी के मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग 17 फरवरी (बुधवार) को झुंझुनूं आएंगे। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि प्रभारी मंत्री बुधवार को जयपुर से सुबह 8 बजे रवाना होकर यहां सुबह 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में डिस्टि्रक मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की बैठक लेंगे। उसके बाद वे 11.30 बजे जी राजस्थान न्यूज चेनल के अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके बाद वे 3.30 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। वे जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास (डीएमएफटी) की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।
इस संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर उमरदीन खान ने तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।