अब साइबर अपराधों पर लगेगी लगाम, 155260 टोल फ्री नंबर पर करवा सकते हैं रिपोर्ट दर्ज

अब साइबर अपराधों पर लगेगी लगाम,  155260 टोल फ्री नंबर पर करवा सकते हैं रिपोर्ट दर्ज

झुंझुनूं, 02 अगस्त। साइबर क्राईम फिर चाहे वो आर्थिक रूप से इंटरनेट के द्वारा की गई धोखाधड़ी हो या कोई अश्लील हरकत या फिर मानसिक प्रताड़ना इन सभी तरह  के साइबर अपराधों पर नियंतर््ण करने और बच्चों तथा महिलाओं को विशेष तौर पर इससे बचाने के लिए देश के गृह मंत्रलय के अधीन राष्ट्रीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र यानी आई4सी योजना शुरु की गई है। इसके तहत किसी भी तरह का साइबर क्राईम घटित होने पर उसके रिपोर्ट दर्ज करवाने मे आसानी के लिए एक पोर्टल www-cybercrime-gov- पर भी शुरु किया गया है। इसके अलावा पोर्टल पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित ‘वाणी यानी वर्चुअल असिस्टेंट बाय नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर नामक चौटबोट भी विकसित किया गया है, जहां विजिटर्स साइबर क्राईम के बारे अपने सवाल पूछ सकते हैं। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के साथ साइबर क्राईम फिर चाहे वह आर्थिक हो या फिर किसी अन्य प्रकार की जालसाजी हो या प्रताड़ना, इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 155260 भी शुरु किए गए हैं, जिन पर कोई भी व्यक्ति साइबर क्राईम की रिपोर्ट सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच दर्ज करवाकर सहायता ले सकता है। इसके साथ ही साइबर दोस्त यानी CYBERDOST ट्वीटर हैंडल भी शुरु किया गया है, जहां साइबर सुरक्षा के 750 तरह के उपाय बताए गए हैं।

-----------