शानदार पहल : ऑक्सीजन प्लांट के लिए सीकर जिले के स्कूल-कोचिंग द्वारा एक करोड़ रूपए का सहयोग

<span> शानदार पहल : </span>  ऑक्सीजन प्लांट के लिए सीकर जिले के स्कूल-कोचिंग द्वारा  एक करोड़ रूपए का सहयोग

सीकर। 

कोरोना महामारी अपने विकराल स्वरूप में है। आज के दिन सबसे बड़ी आवश्यकता ऑक्सीजन बन चुकी है। शिक्षा मंत्री  गोविन्द सिंह डोटासरा के आह्वान एवं सीकर विधायक  राजेन्द्र पारीक की प्रेरणा से सीकर जिला निजी स्कूल कोचिंग संस्थान संघ ने जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी से मिलकर सीकर जिले में ऑक्सीजन प्लांट के लिए एक करोड़ रु. की राशि देने का निर्णय किया है।

प्रिंस एजुकेशन हब ने दस लाख रु., भारतीय शिक्षण संंस्थान ने दस लाख रु., सीएलसी कोचिंग ने दस लाख रु. एवं गुरुकृपा कोचिंग ने दस लाख रु. देने का निर्णय किया है। इसी प्रकार सीकर जिले के सभी निजी स्कूल-कोचिंग ने मिलकर कुल एक करोड़ रु. की राशि देने का निर्णय किया है।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की पहली लहर में भी सीकर जिले की निजी स्कूल-कोचिंग संस्थानों ने आर्थिक सहयोग के साथ-साथ, कोविड आइसोलेशन सेंटर एवं प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा के साथ हुई मीटिंग में हरिराम रणवा, श्रवण चौधरी, जोगेन्द्र सुण्डा, प्रदीप बुडानिया, संजीव कुल्हरि, शिवराम चौधरी सहित अनेक शिक्षण संस्थान संचालक शामिल हुए। इस दौरान सहायक निदेशक, प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, औषधि नियंत्रण अधिकारी बलदेव चौधरी, धोद एसडीएम मिथिलेश कुमार उपस्थित रहे।