मंगल गीतों के साथ सम्पन्न हुआ नारी सम्मान एवं गौरव दिवस समारोह, 6 माह की बेटी को अन्न खिलाकर पूरी की अन्नप्रासन की रस्म

मंगल गीतों के साथ सम्पन्न हुआ नारी सम्मान एवं गौरव दिवस समारोह,  6 माह की बेटी को अन्न खिलाकर पूरी की अन्नप्रासन की रस्म

झुंझुनूं।

नारी सम्मान एवं गौरव दिवस के अवसर पर बुधवार को महिला अधिकारिता विभाग के कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा सूद ने कहा कि समाज के उत्थान में महिलाओं का अहम रोल है। पारिवारिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी के साथ-साथ महिलाओं को अपने अधिकारों की भी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने सोशल वर्कर के रूप में काम करने वाले कर्ण एवं मिहिका कड़वासरा के कार्य की प्रशंसा करते हुए अन्य बच्चों को भी इनसे प्रेरणा लेने की बात कही।

आईसीडीएस के उप निदेशक विजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि महिला अधिकारिता एवं बाल समेकित परियोजना विभाग जिले में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हैल्थ, शिक्षा एवं सामाजिक सुधार के कार्यों को और बेहतर करने के लिए समय-समय पर होने वाले ऎसे अनूठे कार्यक्रम संदेशाप्रद होते हैं। राठौड़ ने कहा कि यह कार्यक्रम छोटे स्तर पर होते हैं परन्तु इनके मायने बहुत बड़े होते हैं।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने कहा कि ऎसे कार्यक्रम से बच्चों की नींव मजबूत होती है। पौराणिक इतिहास के अनुसार अभिमन्यु ने अपनी माता के गर्भ में चक्रव्यूह की विद्या ग्रहण की थी। बच्चों में साकारात्मक सोच विकसित हो सकें, इसके लिए महिलाएं गर्भावस्था में अच्छे खान-पान के साथ, अच्छे माहौल एवं अच्छी सोच में समय बिताएं, ताकि बच्चों पर इनका सकारात्मक प्रभाव पड़े और समाज को बेहतर माहौल मिल सकें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु िंसह रहे।

मांगलिक गीतों से हुआ कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं ने मंगलगीत गाकर सामाजिक कार्यक्रम सम्पन्न किया। इस दौरान अतिथियों की ओर से फरजाना पत्नी शरीफ की गोद भराई की रस्म करते हुए फरजाना को शुगन का समान और फलों की टोकरी भेंट की गई। इसी प्रकार शाहीन पत्नी शौयल की बेटी सिफा के 6 माह पूर्ण होने पर उस की अन्नप्राशन की रस्म करवाई गई, जिसमें बेटी को अन्न के रूप में दलिया खिलाया गया एवं फलों की टोकरी भेंट की गई। इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, झुंझुनू सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल, सुपरवाईजर पूजा, कार्यालय स्टाफ, एनटीटी, एलएस आदि भी उपस्थित रहे।