जयपुर में नकली नोट छापने का कारखाना पकड़ा , 5.80 लाख के नकली नोट बरामद

जयपुर।
जयपुर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने का कारखाना पकड़ा है। यह कारखाना जयपुर के गोनेर रोड पर स्थित एक अपार्टमेंट के महंगे विला में चल रहा था। टीम ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार कर वहां से 5.80 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए है। इसके अलावा नकली नोट छापने की मशीन व उपकरण भी बरामद किए है। एटीएस व एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियो में से एक प्रथम शर्मा निवासी मोहननगर जयपुर व ब्रजेश मौर्या निवासी वीरपुर, थाना माधवगंज जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी ब्रजेश मौर्या के बारे में मुखबिर से सूचना मिली कि वह अपने साथी प्रथम शर्मा के साथ मिलकर नकली नोट छापने का कारखाना चला रहा है। मंगलवार की रात टीम ने बीला में दबीश् दी। वहां पर दोनों आरोपी भारतीय मुद्रा के नकली नोट छापने की मशीनों व छपी मुद्रा के साथ नोटों की कटिंग करते हुए मिले। दोनों से 5.80 लाख् रुपए नकली नोट के बरामद किए। इनमें 500 के 1147 नोट व 200 के 37 नोट कुल 5,80,900 रुपए थे।
Rajasthan | The special operations group (SOG) in Jaipur arrested two people for printing counterfeit notes, seized fake currency worth Rs 5,80,900, printing machine, laminator etc. Investigation underway. pic.twitter.com/jA9Sk2vJnh
— ANI (@ANI) July 14, 2021