डीडवाना एएसपी की विवादित पोस्ट पर मचा बवाल, अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग

डीडवाना एएसपी की विवादित पोस्ट पर मचा बवाल, अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग

नागौर।

जिले के एक एएसपी द्वारा वाट्सएप ग्रुप में भेजी गई विवादास्पइ पोस्ट के बाद बवाल मच गया है और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठ गई है। जानकारी के अनुसार

डीडवाना एएसपी संजय गुप्ता ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में विवादास्पद पोस्ट डाल दी, जिसमें नागौर की जनता, नेता एवं विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए गए है। इस पोस्ट के बाद जिले के भाजपा, कांग्रेस व आरएलपी विधायकों ने गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कार्रवाई की मांग कर डालीञ  विधायकों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एएसपी गुप्ता की पोस्ट को लेकर बयान जारी कर मुख्यमंत्री सहित पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से उनके खिलाफ कार्रवाई करने तथा सट्टेबाजी के प्रकरण में उनकी भूमिका की भी जांच करने की मांग की है।

मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने अपने फेसबुक अकाउंट पर गुप्ता के बयान को लेकर पोस्ट करते हुए कहा कि एक पुलिस अधिकारी होने के बावजूद जिस प्रकार का संदेश गुप्ता द्वारा भेजा गया है, वह पुलिस प्रशासन की साख और इमेज को कलंकित करने एवं कर्तव्यनिष्ठ पुलिस कार्मिकों का मनोबल गिराने वाला है।  विधायकों को इस प्रकार नीचा दिखाने का यह कृत्य अत्यंत निंदनीय है। विधायक मुरावतिया ने कहा कि एएसपी गुप्ता ने एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी होने के नाते ऐसे नेताओं के खिलाफ क्या कार्रवाई की, जो अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं, इसका भी उल्लेख अति आवश्यक है।

कांग्रेस के  डीडवाना विधायक चेतन डूडी ने मुख्यमंत्री व राजस्थान पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट करते हुए डीडवाना एएसपी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में की गई पोस्ट को जनप्रतिनिधियों का अपमान बताते हुए अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक बताया है. साथ ही राजस्थान सरकार से मांग की है कि अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

नागौर एसपी श्वेता धनखड़ की शिकायत डीजीपी व मुख्यमंत्री से करने वाले सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी से खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी ने भी फेसबुक पर डीडवाना एडिशनल एसपी संजय गुप्ता की पोस्ट को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है।  दोनों विधायकों ने कहा कि एएसपी ने नागौर एसपी का महिमामंडन करते हुए प्रत्यक्ष रूप से स्वयं के विभाग के उच्च अधिकारियों और जनता द्वारा चुने हुए विधायको को चैलेंज दिया है. एएसपी की इस पोस्ट ने उन थानेदारों व सीआई रैंक के अफसरों को भी निराश किया है, जो स्वयं की काबिलियत से लगे हुए हैं।