गड्‌ढे में फंसे व्यक्ति को तुरंत निकाला बाहर, नगर परिषद् के क्रेन ठेकेदार ने 10 मिनट में भेजी क्रैन

गड्‌ढे में फंसे व्यक्ति को तुरंत निकाला बाहर, नगर परिषद् के क्रेन ठेकेदार ने 10 मिनट में भेजी क्रैन

सीकर।

जलधारी नगर में सोखते गड्ढे में  16 चक्का ट्रक धंसने एवं गड्ढ़े में फंसे आदमी को प्रशासन की सजगता से तुरंत बाहर निकाल लिया गया। नगर परिषद क्रेन ठेकेदार अंकित ने पूरी सजगता दिखाई। जानकारी के अनुसार मंगलवार की राम 8.30 बजे के करीब जलधारी नगर में 16 चक्का ट्रक से बजरी खाली की जा रही थी,  तभी वहॉं बना सोखता गड्‌ढा धंस गया, जिसमें ट्रक व एक व्यक्ति फंस गया। वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। तहसीलदार सीकर ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत क्रेन उपलब्ध करवाने के लिए  नगर परिषद सीकर के राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी को कॉल किया। आरओ सोनी ने तुरंत ही परिषद ठेकेदार अंकित शर्मा को मौके पर जल्द क्रेन भेजने को कहा, जिस पर ठेकेदार अंकित ने दो हाइड्रा क्रेन मौके पर मात्र 10 मिनट में भेज दी और खुद भी मौके पर पहुंच गया। इसके अलावा पुलिस उपअधीक्षक, तहसीलदार, उद्योग नगर पुलिस थाने के सीआई पहुंचे। ठेकेदार अंकित की समझदारी से गड्ढे में फंसे व्यक्ति को बाहर निकाल लिया। इसके बाद घायल व्यक्ति कल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन की प्रशासन की सजगता से बड़ा हादसा टल गया।