पानी में डूबने से दो किशोर की मौत

पानी में डूबने से दो किशोर की मौत

गुढ़ागौड़जी.

क्षेत्र के चंवरा गांव में बुधवार को दो स्कूली छात्र खदान में भरे पानी में डूब गए। वह स्कूल की जल्दी छुट्टी होने के पर नहाने चले गए घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण और प्रशासन मौके पर पहुंचे। इसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया। फिलहाल दोनों बच्चों की तलाश की जा रही है वहीं परिजनों को भी सूचना दे दी गई है, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जानकारी अनुसार सभी बच्चे सुबह स्कूल गए थे। इस दौरान किसी की मृत्यु होने पर स्कूल की जल्दी छुट्टी कर दी गई।  बच्चों ने घर जाने के से पहले चंवरा खदान में भरे पानी में नहाने का प्लान बना लिया। जैसे ही 14 साल के अब्बास और सचिन पानी में उतरे तो डूबने लगे इसकी सूचना किनारे पर खड़े छात्रों ने आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों को दी। गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई इसके बाद मौके पर गोताखोरों को बुलाया गया फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है दोनों बच्चों की पानी में तलाश की जा रही है ।दोनों बच्चों में से अब्बास चंवरा का ही रहने वाला है वहीं सचिन चिढ़ाना का रहने वाला है दोनों के परिवार मौके पर मौजूद थे।