नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों के साथ लगाई झाड़ू

नवलगढ़
नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष मो. शोयब खत्री ने गुरुवार को सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर पुराने पालिका भवन परिसर व बाहर झाड़ू लगाई और कस्बे को साफ-सुंदर रखने का संदेश दिया। शोयब खत्री ने स्वच्छता सैनिक समाज में अहम जिम्मेदारी निभा रहे है, आपके सम्मान में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। पालिकाध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने पालिकाध्यक्ष का सम्मान भी किया। इस मौके एसआई ललीत शर्मा, पार्षद विजय कुमार, रवि शर्मा आदि मौजूद थे।