भाजपा को जिताने का दिलाया संकल्प, बीजेपी नेता राजेश कटेवा का नागरिक अभिनंदन

भाजपा को जिताने का दिलाया संकल्प, बीजेपी नेता राजेश कटेवा का नागरिक अभिनंदन

राजस्थान पोस्ट.नवलगढ़

ग्राम पंचायत निवाई के मुख्य चौक में एक मीटिंग का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि बीजेपी नेता राजेश कटेवा थे। सैनी संस्थान के अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, युवा नेता श्रवण निवाई, परसरामपुरा सरपंच करणीराम मेघवाल, युवा नेता रजनीश पूनिया, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास डूडी, पूर्व सरपंच देवकरण, पूर्व सरपंच गोकुल धाबाई, पूर्व सरपंच, रोहिताश्व मंचस्थ थे। भाजपा नेता राजेश कटेवा ने  कहा कि भारत पूरे विश्व में तेजी से एक शक्ति के रूप में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उभर रहा है। कटेवा ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने  कहा कि नवलगढ़ में विकास के नाम से कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने  सीमेंट कंपनी के सामने धरने पर बैठे किसानों का मुद्दा उठाया । इस दौरान ग्रामीणों ने राजेश कटेवा का अभिनंदन किया। इस मौके पर इस मौके पर नवरंग मास्टर, जगदेव, इंद्राज खींचड़, विजयपाल खींचड़ ,रामस्वरूप किलानिया, इंद्राज अनिल, कप्तान नेतराम, पन्नाराम ढाका, सुल्तान सियाग, मोहनलाल बुगालिया, प्रकाश सिहाग, गंगाधर ढाका, महावीर ढाका, निवास डूडी, प्रकाश कसाना, प्रकाश चोटिया, कानाराम, हनुमान सिंह शेखावत, निरंजन स्वामी, विनोद कटारिया आदि मौजूद थे। संचालन राजेश पूनिया व हवलदार मनीराम मैणास ने किया।