दिव्या गोदारा का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ चयन

दिव्या गोदारा का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर हुआ चयन

नवलगढ़। 

गोदारा का बास (सिंगनोर) चौधरी रामकरण गोदारा की सुपौत्री व डा. श्रवण कुमार गोदारा की पुत्री दिव्या गोदारा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर  चयन हुआ हुआ है। दिव्या ने यूपीएससी द्वारा आयोजित सीडीएस एक्जाम 2020 व एसएसबी इंटरव्यू पास कर ऑल इंडिया में 16 वीं रैक प्राप्त की है। दिव्या अपनी सफलता का श्रेय अपने माता सरोज व पिता डॉ. श्रवण कुमार गोदारा, मामाजी डॉ. विजेंद्रसिंह झाझड़िया, बड़ी बहिन डॉ. दीक्षा सहित परिजनों को दिया।  डॉ. वीएस झाझड़िया ने बताया कि दिव्या बचपन से ही भारतीय सेना में जाने की इच्छा रखती थीं । बीटेक अजमेर की सरकारी कॉलेज से करने के बाद इंफोसिस जयपुर में सिस्टम इंजीनियर के पद पर काम करते हुए सेल्फ स्टीड़ी करते हुए यह सफलता प्राप्त की। दिव्या ने जिले का नाम रोशन किया है।