झुंझुनूं में कोविड-19 हेतु रैपिड एंटीजन टेस्ट से 20 मिनट में मिल जाएगी कोविड जांच रिपोर्ट

झुंझुनूं में कोविड-19 हेतु रैपिड एंटीजन टेस्ट से 20 मिनट में मिल जाएगी  कोविड जांच रिपोर्ट

झुंझुनूं। 

राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनू में रैपिड एंटीजन टेस्ट  शुरुआत की गई। इससे कोविड 19 जांच शीघ्र की जा सकेगी। पीएमओ डॉ. वीडी बाजिया ने बताया कि यह जांच RT-PCR कलेक्शन सेंटर पर प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा की जायेगी।
आरएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि सरकार द्वारा रैपिड एंटीजन टेस्ट हेतु सुविधा प्रदान की गई है। यह टेस्ट सामान्य सीएचसी पीएचसी  किया जा सकता है। इससे आमजन की ऑन द स्पॉट सैंपलिंग एवं आन द स्पॉट रिपोर्ट मिल सकेगी। इससे कोविड-19 के सैंपलिंग,सैंपलिंग ट्रांस्पोर्ट एवं जांच में लगने वाले समय में कमी आयेगी।तथा आमजन शीघ्र ही घर के नजदीक सीएचसी/पीएचसी पर सुविधा मिल सकेगी।
डॉ. वीडी बाजिया ने बताया कि सभी आईएलआई अथवा संदिग्ध कोविड रोगीयों की रैपिड एंटीजन टेस्ट की जाएगी। इसमें पाज़िटिव आने पर अविलंब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार आरंभ कर किया जा सकेगा। जल्दी ईलाज आरंभ होने पर रोगी के गंभीर होने की संभावना कम हो जाती है। तथा टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आने पर एवं चिकित्सक को संदेह होने पर RT-PCR से कन्फर्म किया जा सकता है।
RAT से टेस्टिंग,ट्रैसिंग एवं आइसोलेशन और शीघ्र किया जा सकेगा। जिससे महामारी पर कंट्रोल किया जाना संभव हो सकेगा।


RAT vs RT-PCR
RAT
1. सिर्फ़ नाक से स्वाब लेना पड़ता है।
2. सैंपल को अन्यत्र ट्रांस्पोर्ट करने की आवश्यकता नहीं होती हैं। पीएचसी/सीएचसी पर भी संभव है।
3.जांच रिपोर्ट तुरंत मिल जाती है।
4. बहुत ज्यादा रोगी यो का किया जा सकता है।
5. 95% सेंसिटिव है।
6. 100% स्पेशिफिक है।


RT PCR
1. नाक एवं गले दोनों जगह से सैपल लेना पड़ता है।
2.निर्धारित लैब में ही जांच संभव है। अतः सैंपल ट्रांस्पोर्ट करना पड़ता है।
3. जांच में 8-10 घंटे का समय लगता है।
4. 99% सेंसिटिव एवं स्पेसिफिक है।

महामारी नियंत्रण हेतु रैपिड एंटीजन टेस्ट काफ़ी कारगर साबित होगा, इससे 
1 टेस्टिंग
2. ट्रेसिंग
3. आइसोलेशन
4. ट्रिटमेंट को गति मिलेगी।