राजकुमार पारीक को लाईफटाईम अचीवमेंट अवॉर्ड की घोषणा

राजकुमार पारीक को लाईफटाईम अचीवमेंट अवॉर्ड की घोषणा

झुूंझुनूं।

सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय झुंझुनूं में बुधवार को विश्व जनसंपर्क दिवस मनाया गया। जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि कोरोना के चलते बेहद संक्षेप में हुए इस कार्यक्रम में कार्यालय स्टाफ ने कोरोनाकाल में जनसंपर्क विभाग और मीडिया के योगदान पर चर्चा की। इस मौके पर जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत सहायक निदेशक और झुंझुनूं में 15 वर्ष से अधिक समय तक बतौर जनसंपर्क अधिकारी सेवाएं देने वाले राजकुमार पारीक को सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय झुंझुनूं की तरफ से ‘लाईफ टाईम अचीवमेंट’ अवार्ड देने की घोषणा हुई है, जो कि लॉकडाऊन खुलने और हालात नियंत्रण में आने के बाद समारोहपूर्वक दिया जाएगा। हिमांशु सिंह ने बताया कि राजकुमार पारीक के जनसंपर्क, लेखन और मीडिया के क्षेत्र में अहम योगदान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। वहीं जिला कलक्टर उमरदीन खान ने भी सोशल मीडिया पर जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और मीडियाकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रशासन की बात जनता तक पहुंचाने और जनता की तकलीफें प्रशासन तक पहुंचाने में मीडिया और जनसंपर्क विभाग का अहम योगदान रहा है। इस मौके पर जनसंपर्क विभाग के कर्मचारी सागरमल गुर्जर, ग्यारसीलाल, साजिद भाटी आदि मौजूद रहे।