ऑक्सीजन का स्तर बनाए रखने वाले बाइपेप मास्क प्रदान किए

नवलगढ़
कोरोना के कारण ऑक्सीजन मास्क शरीर में ऑक्सीजन का स्तर बनाए रखने में सक्षम नहीं हो रहे है। विधायक डा. राजकुमार शर्मा की प्रेरणा से गोविंदराम बासोतिया चेरिटेबल ट्रस्ट ने एक लाख छह हजार रुपए लागत के 50 बेन्स सर्किट व बाइ पेप मास्क उपजिला अस्पताल में प्रदान किए है। जल्द ही और सर्किट व मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे। डा. अशोक चतुर्वेदी ने बताया कि इस मास्क से मुंह पूरा कवर हो जाता है, जिससे ऑक्सीजन का स्तर बढ़ जाता है। सर्राफ परिवार ने मक्खनाल सर्राफ की पुण्य स्मृति में उपजिला अस्पताल में कोरोना रोगियों के लिए 80 हजार रुपए की लागत से पांच ऑक्सीजन बैड तैयार करवाए है। इस मौके पर ट्रस्ट के पदाधिकारी ओमप्रकाश सर्राफ, रामस्वरुप बासोतिया, संजय मिश्रा व पवन बैद्य्,पीएमओ डा. सुरेश भास्कर,डा. अशोक चतुर्वेदी व डा. राजेश चाहर आदि मौजूद थे।