बेटी की ईच्छा पर स्कूल के प्रधानाचार्य की अनूठी पहल, बेटी के जन्मदिन पर स्कूल को प्रदान किए 50 हजार रुपए

बेटी की ईच्छा पर स्कूल के प्रधानाचार्य की अनूठी पहल, बेटी के जन्मदिन पर स्कूल को प्रदान किए 50 हजार रुपए

नवलगढ़। 

ढेवा की ढाणी के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य रायसिंह महला ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर अनूठी पहल करते हुए स्कूल को 50 हजार रुपए प्रदान किए है। ढेवा की ढाणी के सरपंच महेंद्र सैनी और पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल शर्मा ने प्रधानाचार्य महला को ज्ञान संकल्प पोर्टल की रसीद प्रदान की। प्रधानाचार्य महला ने बताया कि उनकी बेटी गरिमा सिंह की इच्छानुसार इस राशि से स्कूल में खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा गांव के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया जाएगा कि वे इस पहल को आगे बढ़ाएं और अपने बच्चों के जन्मदिवस, परिवार के शादी समारोह और व्रत - त्योहार जैसे उत्सवों पर क्षमतानुसार विद्यालय को सहयोग राशि प्रदान करें। सरपंच महेंद्र सैनी ने प्रधानाचार्य की इस पहल के लिए उनकी सराहना की और आश्वस्त किया कि भामाशाहों के सहयोग से विद्यालय की आवश्यकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर बाबूलाल खैरवा, खेमचंद ढेवा, महीपाल सिंह ढेवा, रणजीत ढेवा, हेतराम खैरवा, बजरंग लाल ढेवा, राकेश मुहाल, महेश मुहाल, ओमसिंह, रवीन्द्र आदि मौजूद थे।