उदयपुरवाटी में स्टेट हाइवे पर सैनी समाज के लोगों ने लगाया जाम, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
उदयपुरवाटी।
जयपुर में आरक्षण रैली के बाद हुए घटनाक्रम के दौरान सैनी समाज के कुछ लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के विरोध में सैनी समाज के जन प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को दोपहर जयपुर व दिल्ली की तरफ जाने वाले स्टेट हाइवे के तिराहे पर भैरोंघाट में जाम लगा दिया। प्रशासन की मौजूदगी में सैनी समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोशल मीडिया के जरिए लोगों को मौके पर पहुंचने की अपील की गई। इस दौरान सैनी समाज के रमेश सैनी बागौरा, सरपंच राजेंद्र सैनी, गौरीशंकर चिराना, समदर पहाड़िला, सुरेंद्र तंवर उदयपुरवाटी, संजय तंवर, योगेश सैनी ने सैनी समाज को आबादी के अनुसार आरक्षण देने की मांग की। भैरोंघाट में जाम लगने की सूचना पर एसडीओ रामसिंह राजावत, डीएसपी सतपाल सिंह, नवलगढ़ सीआई सुनील शर्मा, उदयपुरवाटी थाना प्रभारी बृजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद प्रशासन ने सवारी गाड़ियों को निकलवा दिया और स्कूल वेन और एंबूलेंस आदि को नहीं रोकने की हिदायत दी। भैरोंघाट के दोनो तरफ बजरी व पत्थर ढोने वाले डंपरों व अन्य भार वाहनों की एक किलोमीटर तक कतारें लग गई।