नवलगढ़ में रखी गई आक्सीजन प्लांट की नींव, एचपीसीएल कंपनी द्वारा स्थापित किया जाएगा प्लांट
इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए बासोतिया ट्रस्ट ने दिया पैसा प्रधान दिनेश सुंडा के आतिथ्य में हुआ भूमि पूजन चेयरमैन शोयब खत्री व पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया की मौजूदगी में हुआ भूमि पूजन एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा नवलगढ़ का प्लांट नवलगढ़ विधायक डा. राजकुमार शर्मा के प्रयासों से लग रहा है प्लांट

झुंझुनूं।
आक्सीजन की कमी को देखते हुए पूरे प्रदेश में आक्सीजन प्लांट बनाए जा रहे है। लेकिन झुंझुनूं के नवलगढ़ में पहले नए प्लांट की नींव आज रखी गई। दरअसल पेट्रोलियम कंपनी एचपीसीएल पूरे देश में सात और राजस्थान में दो आक्सीजन प्लांट अपने सामाजिक सरोकार निभाते हुए लगा रही है। जिसमें से एक प्लांट झुंझुनूं के नवलगढ़ में प्रस्तावित है। आज इसी प्लांट की नींव उप जिला अस्पताल में रखी गई। जिसके अतिथियों में नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, चेयरमैन शोयब खत्री, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, एसडीएम दमयंति कंवर व पार्षद अनिल शर्मा समेत अन्य चिकित्सा अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा तथा चेयरमैन शोयब खत्री ने बताया कि विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के प्रयासों से आज इस प्लांट की नींव रखी गई है। गोविंद बासोतिया ट्रस्ट की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य पूरा करने के बाद इसमें एचपीसीएल कंपनी द्वारा 100 आक्सीजन सिलेंडर रोज जनरेशन का प्लांट लगाया जाएगा। संभावना है कि 20 से 30 दिनों में यह प्लांट शुरू हो जाएगा। जिसके बाद नवलगढ़ के उप जिला अस्पताल के अलावा पास पड़ौस के इलाकों में स्थित सीएचसी व पीएचसी में आक्सीजन की सप्लाई की जाएगी। ओम प्रकाश सर्राफ ने बताया कि गोविंदराम बसोतिया एवं उनके सुपुत्र विजय बसोतिया सदैव नवलगढ़ की सेवा में तैयार हैं। इस मौके पर बीसीएमओ डा. गोपीचंद जाखड़ व पीएमओ डा. सुरेश भास्कर आदि मौजूद थे।