NCERT की कविता आम की टोकरी सोशल मीडिया पर हुई चर्चित, अब इस कविता को हटाने की हो रही है मांग
नई दिल्ली।
एनसीआरटी की ओर से पहली कक्षा में प्रकाशित कविता आम की टोकरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रही है। एक आईएस आफिसर द्वारा इस कविता को हटाने की मांग कर इस मामले को लेकर नया विवाद खड़ा कर दिया। काफी संख्या में लोग इस कविता को शेयर कर रहे है। सोशल मीडिया पर रोज किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है, कुछ लोग पक्ष में व कुछ लोग विपक्ष में अपने विचार व्यक्त कर रहे है।
इन दिनों सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर एनसीईआरटी (NCERT) की पहली कक्षा की एक कविता आ गई है, जिसे पाठ्यक्रम से हटाने की मांग की जा रही है। छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरन (Awanish Sharan) ने भी इसे पाठ्यपुस्तक से बाहर करने करने की मांग कर डाली है। नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की कक्षा एक में पढ़ाई जा रही कविता आम की टोकरी' है। NCERT की किताब रिमझिम में शामिल इस कविता की काफी ज्यादा आलोचना की जा रही है और इसे बुक से हटाने की मांग की जा रही। यह तीसरे चेप्टर में है। लोगों का कहना है कि इस कविता में इस्तेमाल किए गए शब्द सही नहीं हैं। वहीं कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जिन्होंने इस कविता के पक्ष में ट्वीट किए और इस कविता को हटाने की मांग करने वाले यूजर्स को नसीहत दे डाली कि वे अपनी सोच को बदलें।
ये किस सड़क छाप कवि कर रचना है
छत्तीसगढ़ कैडर के 2009 बैच के आईएएस अधिकारी अवनीश शरन ट्वीटर पर कविता को शेयर करते हुए लिखा कि ये किस सड़क छाप कवि की रचना है, कृपया दस पाठ को पाठ्य पुस्तक से बाहर करें। इस ट्वीट के बाद इस कविता के पक्ष व विपक्ष में खूब ट्वीट किए जा रहे है।
ये किस ‘सड़क छाप’ कवि की रचना है ?? कृपया इस पाठ को पाठ्यपुस्तक से बाहर करें. pic.twitter.com/yhCub3AVPR
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 20, 2021