आगामी समय में अयोध्या नगरी सम्पूर्ण विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनने वाली है
फतेहपुर शेखावाटी।
प्रसिद्ध सिद्धपीठ एवं तपोस्थली श्री बुधगिरि मढ़ी में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शारदा मठ, श्रृंगेरी (कर्नाटक) के पीठाधीश्वर श्रीमद्जगद्गुरु शंकराचार्य जी द्वारा अनुग्रहीत योगानन्देश्वर पीठाधिपति परम् पूज्य संत श्री शंकर भारती जी का शुभ आगमन हुआ। ज्ञात रहे कि सम्पूर्ण भारतवर्ष की यात्रा के अन्तर्गत स्वामीजी मैसूर, गोवा, मुम्बई, गुजरात होते हुए फतेहपुर स्थित श्रीबुधगिरि मढ़ी में पधारे।
इस दिव्य अवसर पर स्वामी जी ने अपनी अमृतमयी वेदभाषा में फतेहपुर के धर्मप्रेमी कार्यकर्ताओं को प्रवचन देते हुए आदि गुरु शंकराचार्य जी द्वारा रचित ग्रंथ सौंदर्य लहरी की विस्तार पूर्वक व्याख्या करते हुए कहा कि हम सब को भगवान ने अनमोल मनुष्य जीवन प्रदान किया है और हमें इसे सफल बनाना चाहिए। हमें आदि गुरु शंकराचार्य जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने सौंदर्य लहरी ग्रंथ के श्लोकों की सरल भाषा में व्याख्या करते हुए कहा कि इन श्लोकों का नित्य भावपूर्वक पारायण करने से सभी रोग, कष्ट एवं बाधाएँ स्वतः दूर हो जाती हैं तथा यश, कीर्ति व धन की प्राप्ति भी होती है। उन्होंने इस ग्रंथ के सार रुप में अनेक प्रसंग बताकर श्लोकों का महत्व समझाया।
स्वामी जी ने अपनी भारतवर्ष की यात्रा के उद्देश्यों को विस्तारित रुप से बताते हुए कहा कि आगामी समय में अयोध्या नगरी सम्पूर्ण विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनने वाली है और इसके लिए उस तीर्थ क्षेत्र में आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन चरित्र पर आधारित ज्ञान,बोध एवं संस्कृति का बड़ा केन्द्र बने जिससे पाथेय प्राप्त करके जिस प्रकार से जगद्गुरु शंकराचार्य जी द्वारा भारतीय सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना की गई थी उसी अनुरुप उस केन्द्र से मार्गदर्शन प्राप्त करके हम भारत को पुनः विश्व गुरु के पद पर प्रतिष्ठित कर पाएंगे।
पूज्य स्वामी जी ने बताया कि यह यात्रा सम्पूर्ण भारतवर्ष में भ्रमण कर मार्च महिने में बनारस में सम्पन्न होगी जहां 125 विद्वान सन्यासियों की उपस्थिति में उक्त यात्रा के उद्देश्यों से भारत सरकार को अवगत करवाया जाएगा और अयोध्या नगरी में आध्यात्मिक केंद्र की संकल्पना को साकार करने के लिए आग्रह किया जाएगा।
इस अवसर पर मढ़ी के पीठाधीश्वर महंत श्री दिनेशगिरि जी महाराज ने कहा कि भारतवर्ष के महान् सन्तो के शुभ आगमन और आशीर्वाद की श्रृंखला में आज हम पूज्य महास्वामी जी का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त करके अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और स्वामी जी के द्वारा इस यात्रा हेतु बताए हुए उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हम सब शेखावाटी वासी सदैव तन, मन व धन के साथ तत्पर रहेंगे। महाराज श्री द्वारा विद्वान पंडितों की मंगल ध्वनी के बीच शंकराचार्य जी का पूजन एवं भव्य स्वागत किया गया।
इस आयोजन में अन्य संत स्वामी श्री विमर्शानंद जी महाराज , शिवबाड़ी (बीकानेर) एवं संत श्री मनमोहन जत्ती जी,खोरू की भर, लक्ष्मणगढ़ का भी उद्धबोधन हुआ इसके अलावा फतेहपुर शहर के धर्मप्रेमी मधुसूदन भिण्डा, रामनिवास सैनी, डॉ. आर जी शर्मा, विजय कुमार देवड़ा, बी पी क्याल, पं. सुशील मिश्रा, पं राजकुमार, बंशीधर रिणवा, घनश्याम गुर्जर, लीलाधर जाँगिड़, कुलदीप पीपलवा, गणेश लोहिया, विकास भास्कर, रोहित जोशी, सोमराज नायक सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रेस नॉट।।