अंतिम समय में यदि हमें श्री कृष्ण की शरण मिल जाए तो जीवन के सभी दुखों और कष्टों का अंत हो जाता है

नवलगढ़
कस्बे के हरलाल की कोठी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । इस दौरान परिक्षित मोक्ष की कथा के साथ व्यास पूजन का भी आयोजन किया गया। व्यासपीठ से कथावाचक मंहत डॉ. रामप्रसाद ने विशेष रूप से परिक्षित मोक्ष की कथा सुनाई गई, जिसमें भागवत पुराण के अंतर्गत भगवान श्री कृष्ण ने परिक्षित को मोक्ष का मार्ग और जीवन के अंतिम उद्देश्य को समझाया। श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर अपने पापों से मुक्ति और आत्मा की शुद्धि के लिए प्रार्थना की। कथावाचक ने कहा कि श्री कृष्ण की कृपा से ही मानव जीवन में सत्य और धर्म का मार्ग प्रशस्त होता है। परिक्षित मोक्ष की कथा हमें यह सिखाती है कि अंतिम समय में यदि हमें श्री कृष्ण की शरण मिल जाए तो जीवन के सभी दुखों और कष्टों का अंत हो जाता है। इस दौरान व्यास पूजन का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर विशेष पूजा-अर्चना, भजन संकीर्तन और महाप्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया, जिससे श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विधायक विक्रमसिंह जाखल व पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी ने कथा वाचक डॉ. रामप्रसाद महाराज का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सत्यनारायण सोनी, चंद्रभान सोनी,रामगोपाल सोनी, नंदलाल सोनी,सुरेंद्र कुमार जांगिड़ व मनोज सोनी आदि मौजूद थे।